
इसे लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच का कमाल कहें या कुछ और कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बुधवार को एलएसजी और सीएसके (LSG vs CSK) के बीच खेले मुकाबले में एक पल को ऐसा लगा कि मानो टेस्ट क्रिकेट के पल जिंदा हो गए. और पल भी ऐसा जिंदा हुए कि लखनऊ के बल्लेबाज मारकस स्टोइनिस का मुंह खुला का खुला रह गया. वह पिच से जाने को ही तैयार नहीं थे! अब यह तो आप जानते ही हैं कि लखनऊ की पिच को लेकर कितनी ज्यादा आलोचना हो रही है. और लखनऊ की बल्लेबाजी में इसका असर साफ दिखा, जब देखते ही देखते पहले बल्लेबाजी करने वाले एलएसजी का स्कोर 5 विकेट पर 44 रन हो गया. पिच के बारे में और आप इस बात से समझ सकते हैं कि गिरने वाले सभी पांचों विकेट स्पिनरों के हिस्से में ही आए. दो-दो विकेट मोईन अली और श्रीलंकाई तीक्षणा ने चटकाए, तो एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला, लेकिन इसमें से जडेजा ने जिस तर स्टोइनिस को आउट किया, उससे फैंस जरूर मस्त हो गए. जडेजा की यह गेंद स्टोइनिस के लेग स्टंप के बाहर पिच (टप्पा खाया) हुई. और यहां से पड़ने के बाद गेंद इतनी लंबी और तेजी से घूमी कि मारकस का मुंह एकदम खुला का खुला रह गया. उनकी भाव भंगिमा यही कहती रही कि यह हुआ, तो क्या हुआ ! लेकिन इससे चेन्नई के समर्थकों का दिल जरूर बाग-बाग हो गया. आप कमेंट देखिए कि प्रशंसकों ने कैसी-कैसी टिप्पणियां की हैं. स्टार स्पोर्टस को गेंद में जादू दिखा
Jaddu ka Jaadu! 🪄#TATAIPL #LSGvCSK #GameOn #ShorOn
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 3, 2023
स्टोइनिस के रिएक्शन को आप इससे भी समझ सकते हैं
Stoinis reaction pic.twitter.com/52apdZIllH
— Dr Rajkumar (@I_Raj13) May 3, 2023
यह देखिए
— Vitus Joseph Alexander (@VitusJBJP) May 3, 2023
टी20 में टेस्ट टाइप का विकेट
A test match type of wicket in T20 set up
— Sanmay Ravi (@RaviSanmay) May 3, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं