ENG vs IND: भारत के 191 रन के जवाब में इंग्लैंड ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिये. जसप्रीत बुमराह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को एक ही ओवर में आउट किया .इसके बाद उमेश यादव ने फॉर्म में चल रहे जो रूट (Joe Roor) को पवेलियन भेजा. भारत की पारी में कप्तान विराट कोहली ने 50 और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 57 रन बनाये. लेकिन इन सबके अलावा पहले दिन शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी कमाल की रही. ठाकुर ने अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की बड़े-बड़े शॉट लगाए. इस भारतीय खिलाड़ी ने 7 चौके औऱ 3 छक्के अपनी पारी में लगाए जिसने भारत को 191 रन के स्कोर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई.
ENG vs IND: 39 साल के जेम्स एंडरसन ने अपने जज्बे से जीता दिल, लहूलुहान घुटने के साथ भी खेलते रहे
Lord Shardul pic.twitter.com/UEZDshVDx1
— Veroit Cuhli (@ImVcuhli) September 2, 2021
शार्दुल ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड
शार्दुल ने केवल 31 गेंद पर अर्धशतक जमाया और वो टेस्ट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. शार्दुल से पहले सिर्फ कपिल देव (Kapil Dev) हैं जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट में केवल 30 गेंद पर अर्धशतक ठोका है. कपिल ने यह कारनामा साल 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर किया था. वैसे, शार्दुल ने विस्फोटक सहवाग (Virendra Sehwag) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
Came out of Syllabus for England.
— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) September 2, 2021
Lord Shardul Thakur #WhistlePodu | #INDvsENG pic.twitter.com/D5RKEGJSHE
Shardul counter-attacks England in style and races to his 50 with a pull over square leg for 6.
— Sony Sports (@SonySportsIndia) September 2, 2021
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #Shardul pic.twitter.com/pzGbUPnUI8
सहवाग ने टेस्ट में 32 गेंद पर अर्धशतक जमाया है. साल 2008 में सहवाग ने 32 गेंद पर पचासा ठोका था. वैसे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड, पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम है. मिस्बाह ने साल 2014 में 21 गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक ठोका था.
Video: रॉबिन्सन ने दिया कोहली को गच्चा, अजीब गेंद पर किया आउट, पवेलियन लौटते वक्त ऐसे बनाया मुंह
Joe Root's reaction at the moment - seeing Shardul Thakur's hitting bounderies. pic.twitter.com/AgKAplZjHZ
— CricketMAN2 (@man4_cricket) September 2, 2021
जो रूट के उड़ गए होश
शार्दुल ने तेजी से बल्लेबाजी कर विरोधी कप्तान जो रूट (Joe Root) के होश ही उड़ा दिया. रूट के रिएक्शन को देखकर समझा जा सकता था कि उन्होंने शार्दुल के लिए कोई रणनीति नहीं बनाई थी. वहीं. शार्दुल अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे. रूट के चेहरे की रंगत ही गायब हो गई थी
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं