ENG vs IND: भारत के 191 रन के जवाब में इंग्लैंड ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिये. जसप्रीत बुमराह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को एक ही ओवर में आउट किया .इसके बाद उमेश यादव ने फॉर्म में चल रहे जो रूट (Joe Roor) को पवेलियन भेजा. भारत की पारी में कप्तान विराट कोहली ने 50 और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 57 रन बनाये. लेकिन इन सबके अलावा पहले दिन शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी कमाल की रही. ठाकुर ने अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की बड़े-बड़े शॉट लगाए. इस भारतीय खिलाड़ी ने 7 चौके औऱ 3 छक्के अपनी पारी में लगाए जिसने भारत को 191 रन के स्कोर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई.