विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2023

VIDEO देखें: सैमसन ने इस सुपर से ऊपर कैच से माहौल बना दिया, बाज की तरह झपटे और...

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: संजू सैमसन (sanju samson) के इस कैच से मानो उन्होंने मैसेज दिय है कि उन्हें हल्के में न लिया जाए.

VIDEO देखें: सैमसन ने इस सुपर से ऊपर कैच से माहौल बना दिया, बाज की तरह झपटे और...
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: संजू सैमसन के इस कैच की चर्चा अगले कई दिनों तक रहेगी
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शनिवार का दिन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Sasmon) के लिए बल्ले से एकदम खराब रहा. जब एक आसान पिच पर उनसे एक धमाकेदार पारी की उम्मीद की जा रही थी, तब वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन इस निराशा को अपने ऊपर हावी नही होने दिया. और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की पारी शुरू होते ही पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर ऐसा कैच लपका कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बस टापते के टापते रहे गए. मानो पृथ्वी को काटो तो खून नहीं. पिछले दोनों मैचों में फ्लॉप रहे पृथ्वी को मैनेजमेंट ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मौका दिया था, लेकिन वह खाता भी नहीं खोल सके. 

SPECIAL STORIES:

नींद उड़ा देगा भुवनेश्वर कुमार द्वारा लिया गया यह कैच, देखकर बोलेंगे 'बवाल' है, Video

इस मेगा उपलब्धि से बस जरा सा चूक गए यशस्वी जयसवाल, दर्शक में तब्दील हो गए पेसर खलील

वास्तव में संजू सैमसन का यह ऐसा सुपर से ऊपर कैच रहा, जो क्रिकेट में  हर आठवें-दसवें  मैच में बमुश्किल ही देखा जाता है. यूं तो विकेटकीपर पेसरों के खिलाफ एक से बढ़कर एक कैच लेते हैं. गोते भी लगाते हैं, लेकिन बाकी और इस कैच में अंतर यह रहा कि पृथ्वी का टॉप ऐज लेने के बाद इस कैच की ऊंचायी खासी नीची थी. और किसी भी कीपर के लिए ऐसे नीचे कैचों पर गोता लगाकर कैच पकड़ना आसान नहीं होता. 

लेकिन संजू सैमसन ने एक तेज आर्क रूपी गोता लगाते हुए कैचे को किसी बाज की तरह झपटते हुए पृथ्वी को मुंह लटकाकर जाने पर मजबूर कर दिया. यह कैच राजस्थान के लिए इतना लकी साबित हुआ कि बोल्ट ने ठीक अगली गेंद पर पांडे को आउट कर दिल्ली को लगातार दूर झटका दिया. और कैपिटल्स तब एक ऐसे समय पूरी तरह से बैकफुट पर चले गए, जब उन्हें पावर-प्ले में आतिशी शुरुआत की दरकार थी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक की आंधी, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, पलक झपकते ही क्रुणाल पांड्या हो गए आउट
* VIDEO देखें: "यह 40 साल का वेटरन है , या 40 का जवान", लखनऊ प्लेयर ने फ्लाइंग कैच से किया सन्न और...

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com