Bhuvneshwar Kumar Catch IPL: कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के मैच में पांच विकेट से हरा दिया. कृणाल ने पहले गेंदबाजी में शीर्षक्रम के तीन विकेट लिये और सनराजइर्स (SRH) को आठ विकेट पर 121 रन पर रोक दिया. जवाब में लखनऊ ने 24 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. लखनऊ के क्रुणाल ने कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी करके लखनऊ को जीत दिलाई तो वहीं हैदराबाद के भुवेनश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक कमाल का कैच लपक लिया. भुवी द्वारा लिया गया कैच काफी कमाल का था.
दरअसल, भुवी ने अपनी ही गेंद पर दीपक हुड्डा का कैच लपका जो देखने में काफी मुश्किल था. अपनी गेंद पर कैच लेना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता है. ऐसे में भुवी ने दीपक का एक मुश्किल कैच लेकर लखनऊ को तगड़़ा झटका दिया था. मैच में भुवी ने 2 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
𝗕𝗵𝘂𝘃𝗶 𝗼𝗻 𝗙𝗹𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗺𝗼𝗱𝗲 ✈
— JioCinema (@JioCinema) April 7, 2023
Describe that return catch by @BhuviOfficial with just ☝ emoji 🤯
Stream #LSGvSRH LIVE & FREE with #IPLonJioCinema across all telecom operators#TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/ttTd5hhuim
भुवी का परफॉर्मेंस लगातार गिरता जा रहा है
भुवी का असर हाल के दिनों में औसत रहा है. पिछले 5 टी 20 मैचों के आंकड़े को देखा जाएग तो उनके खाते में केवल 2 विकेट आए हैं. भले ही भुवी फ्लॉप रहे हो लेकिन आईपीएल में उनके नाम 155 विकेट दर्ज है.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक की आंधी, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, पलक झपकते ही क्रुणाल पांड्या हो गए आउट
* VIDEO देखें: "यह 40 साल का वेटरन है , या 40 का जवान", लखनऊ प्लेयर ने फ्लाइंग कैच से किया सन्न और...
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं