दिल्ली में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खत्म हुए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat Kohli) का सोशल मीडिया पर बहुत ही मजेदार वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था. जिस शख्स ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया, उसने उसमें छोले-भटूरे का कैप्शन लिखा था. लेकिन छोले भटूरे से ज्यादा जिस बात ने चर्चा बटोरी, वह थी ताली बजाते हुए विराट कोहली की प्रतिक्रिया और कोच राहुल द्रविड़ की कोहली के अंदाज पर मुस्कुराहट. वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया और इसको लेकर मीडिया में अलग-अलग स्टोरियां भी चलीं. अब यह तो कई सालों से ही जगजाहिर है कि विराट को छोले-भटूरे कितने ज्यादा पसंद हैं. बहरहाल, भारत की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने पर साफ किया कि यह डिश छोले-भटूरे नहीं थी.
SPECIAL STORIES:
टीम इंडिया का धमाका, दिल्ली में जीत ने तीनों फौरमेटों में बना दिया नंबर-1
पिछले 50 साल में ऐसा करने वाले रवींद्र जडेजा बने सिर्फ दूसरे स्पिनर, जानें 3 खास बातें
Viratpic.twitter.com/6cvdSHNto8
— Kanav Bali (@Concussion__Sub) February 18, 2023
द्रविड़ ने हंसते हुए कहा कि यह छोले-भटूरे नहीं थे. यह डिश कुलचा छोले थे. विराट ने मुझे भी इसे खाने का दबाव डाला, लेकिन मैं ने कहा कि मैं पचास साल का हूं. और मैं इतना ज्यादा कॉलेस्ट्रॉल वहन नहीं कर सकता. बहरहाल, कोच द्रविड़ भले ही कुलचा-छोले न खा्एं, लेकिन अब साफ हो गया है कि विराट को दिल्ली के छोले-भटूरे ही नहीं, बल्कि छोले-कुलचे भी बहुत ही ज्यादा पसंद हैं.
इससे पहले भारत ने कंगारुओं को दूसरे टेस्ट में छह विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त तो हासिल कर ही ली, साथ ही टीम रोहित अनाधिकारिक तौर पर खेल के तीनों फौरमेटों में नंबर एक टीम भी बन गयी है. कुल मिलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ बहुत ही खुश दिखायी पड़े. और खुश हों भी क्यों न. पिछले साल विश्व कप के बाद द्रविड़ की कोचिंग शैली पर ही उंगली उठने लगी थी. लेकिन अब द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम इंडिया उस मुहाने पर पर खड़ी हैं, जहां से भारत ऑस्ट्रेलिया का 4-0 से भी सफाया कर सकता है.
--- ये भी पढ़ें ---
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं