कुछ दिन पहले ही आईसीसी की गलती से टीम इंडिया रैंकिंग में तीनों फौरमेटों में कुछ घंटे के लिए नंबर एक टीम बन गयी थी, लेकिन खत्म हुए दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी देने के साथ ही भारत इतिहास रचते हुए आईसीसी की आधिकारिक रैंकिंग (ICC Ranking) में खेल के तीनों फौरमेटों में पहला स्थान कब्जाने वाला दुनिया की पहली टीम बन गयी है. फिलहाल आईसीसी के "प्रेडिक्टर" (ICC Predictor) के हिसाब से भारत के 121 अंक हो गए हैं. जब नागपुर ने भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से धूल चटायी थी, तो आईसीसी ने टीम रोहित को गलती से आधिकारिक तौर पर नंबर एक टीम बना दिया था. तब जीत के बाद भारत के 120 प्वाइंट्स थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 122 अंक थे. लेकिन भारत कुछ घंटे के लिए नंबर एक तीनों फौरमेटों में बना रहा, लेकिन गलती का एहसास होने पर आईसीसी ने इस दूर कर दिया था, मगर अब दिल्ली की जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया 120 अंक के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गया है, जबकि भारत के कुल 121 प्वांट्स हो गए हैं. अगर भारत तीसरा टेस्ट जीतता है, तो उसके 122 और ऑस्ट्रेलिया के 119 प्वाइंट्स हो जाएंगे, तो सीरीज में भारत की 4-0 से जीत से उसके 124 अंक होंगे, तो ऑस्ट्रेलिया 117 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहेगा.
SPECIAL STORIES:
पिछले 50 साल में ऐसा करने वाले रवींद्र जडेजा बने सिर्फ दूसरे स्पिनर, जानें 3 खास बातें
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने से पहले न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका और विंडीज के बीच भी टेस्ट सीरीज खेले जाएंगी, लेकिन अगर भारत का सीरीज परिणाम 2-0 बना रहता है, तो बाकी दोनों सीरीज के रिजल्ट से भारत के प्वाइंट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि आईसीसी की जो प्रक्रिया है, वह सीरीज के खत्म होने के बाद ही आधिकारिक रूप से टेबल को अपडेट करता है.
टेस्ट के अलावा भारत टी20 फौरमेट में 267 अंकों के साथ पहले और इंग्लैंड 266 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. जाहिर है कि भारत को इस अंतर को और कम करने के लिए भी आगे मैच जीतने होंगे, तो वनडे रैंकिंग में टीम रोहित 114 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है. उसके और कंगारुओं के बीच दो अंकों का फासला है. जाहिर है जब टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद मेहमान टीम से तीन वनडे मैचों की की सीरीज शुरू होगी, तो यहां भी उसे जोरदार लड़ायी लड़नी होगी. अगर भारत वनडे सीरीज जीतता है, तो उसके 112 से बढ़कर 115 अंक हो जाएंगे, तो ऑस्ट्रेलिया लगभग चौथी पायदान पर चला जाएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं