
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में वीरवार को चेन्नई के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मैच का परिणाम कुछ भी हो, लेकिन पहली पाली में युवा लेफ्टी यशस्वी जयसवाल (Yashasviw Jaiswal) ने अपनी बैटिंग का नया पहलू दिखाया कि फैंस कह उठे कि यह यशस्वी जयसवाल है या यशस्वी बटलर ! जयसवाल ने पहले चेन्नई के अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ दे दनादन देते हुए 26 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा, तो सिर्फ 43 गेदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों से ऐसी पारी खेली, जो फैंस के साथ-साथ सेलेक्टरों के मानस पटल पर भी असर डालेगी. लेकिन इससे इतर चर्चा पारी के दौरान रवींद्र जडेजा के फेंके सातवें ओवर की ज्यादा हो रही है, जिसकी चौथी गेंद पर जयसवाल ने अपने शॉट से सभी को सन्न कर दिया.
SPECIAL STORIES:
अब बीसीसीआई ने दुखी सरफराज खान को दिया सहारा, WTC Final के लिए दी यह भूमिका, कई और भी चुने गए
Yashasvi '𝐃𝐞𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐯𝐞' Jaiswal @ybj_19 brings up an explosive against #CSK #RRvCSK #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 #PaybackTime pic.twitter.com/BXMoZSRs2B
— JioCinema (@JioCinema) April 27, 2023
हैरान इसलिए कि आम तौर पर भारतीय बल्लेबाज ऐसे शॉट खेलते नहीं हैं. खासतौर पर तकनीक से पूर्ण 21-22 साल के युवा बल्लेबाज, लेकिन जिस आत्मविश्वास के साथ जयसवाल ने रिवर्स स्वीप लॉफ्टेड शॉट खेला, वह अपने आप में बताने के लिए काफी है कि जयसवाल न केवल प्रदर्शन, बल्कि कॉन्फिडेंस के लिहाज से कहां खड़े हैं.
Enjoying this, SMS? pic.twitter.com/6XDer7dIPi
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2023
जयसवाल के बचपन के कोच और इस शॉट पर उनके साथ घंटों काम करने वाले ज्वाला सिंह ने कहा, "मैंने इस शॉट पर पिछले काफी लंबे समय से यशस्वी के साथ काम किया है, लेकिन मैंने कहा था कि शुरुआती मैचों और खासकर पारी की शुरुआत में वह इस तरह के शॉट खेलने से बचे. लेकिन उन्होंने नेट अभ्यास और प्रैक्टिस मैच के दौरान रिवर्स लॉफ्टेड शॉट से मुझे भरोसा दे दिया था कि वह आईपीएल में सहजता और कॉन्फिडेंस के साथ यह शॉट खेलेगा. मैंने उससे कहा है कि वह आगे मौके की नजाकत और जरूरत के हिसाब से यह शॉट खेले."
बहरहाल, कोच कुछ भी कहें, एक्सपर्ट शॉट से हैरान हैं, जो कह रहे हैं कि जयसवाल अपने लगातार बढ़ते हुए कॉन्फिडेंस का परिचय दे रहे हैं, तो फैंस पर जयसवाल के इस शॉट का जादू चढ़ गया है. और सोशल मीडिया पर जयसवाल के इस छक्के के चर्चे बहुत ही जोर-शोर से हो रहे हैं.
फैंस जयसवाल की बैटिंग पर फिदा हैं
apna champion impact daalne zaroor aaega
— Royal Baba (@iam_INDIALI) April 27, 2023
बेहतरीन पारी
Superb Innings 77run 43bowl
— Sagar Sutradhar🇮🇳 (@Sagarsutradha) April 27, 2023
फैंस-फॉलोइंग बढ़ रही है जयसवाल की
India's talented youngsters Yashasvi Jaiswal & Tilak Varma playing in IPL are also proud owners of Pakistan since their U19 days #RRvsCSK | #CSKvRR | #IPL2023 pic.twitter.com/MQUCUAzR8I
— Kriti Singh (@kritiitweets) April 27, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं