- इंदौर में हुए तीसरे वनडे में भारत को न्यूजीलैंड से 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा
- विराट कोहली ने इस मैच में अपना 54वां वनडे शतक लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके
- न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के शतकों की मदद से 337 रन का मजबूत स्कोर बनाया
Gautam Gambhir-Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा है कि वीडियो इंदौर में हुए सीरीज के तीसरे वनडे में भारत को 41 रनों से मिली हार के बाद का है. इस वीडियो में फैंस स्टैंड से गौतम गंभीर हाय-हाय के नारे लगा रहा है. इस दौरान मैदान पर विराट कोहली, गौतम गंभीर, केएल राहुल खड़े हैं. फैंस के नारों की आवाज जैसे ही विराट कोहली के कानों में पड़ती है, उन्हें यकीन ही नहीं होता. कोहली का रिएक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कह रहे हो-भाई यह क्या कर रहे हो. हालांकि, गौतम गंभीर एक नजर देखते हैं और फिर मुंह मोड़ लेते हैं जैसे उन्हें इससे कुछ फर्क पड़ता नहीं दिख रहा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मैदान पर गौतम गंभीर, विराट कोहली, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा दिख रहे हैं. फैंस के इस बर्ताव पर किसी भी खिलाड़ी को यकीन नहीं होता है. ट्वीटर पर फैंस इंदौर के क्राउड के इस व्यवहार का आलोचना कर रहे हैं.
Here is a man who won you two World Cups.
— Abhinav Rajput (@Abhinavrt) January 19, 2026
Criticism is understandable.
But booing after a loss shows how filthy a mob can become in the garb of a crowd.
This is real low from an Indore public#GautamGambhir pic.twitter.com/cwGuwFHtvp
बता दें, इंदौर में भारतीय टीम को सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत को जीत के लिए 338 का लक्ष्य मिला था. लेकिन टीम इंडिया विराट कोहली के शतक के बाद भी जीत नहीं पाई. इंदौर का मैच जीतते ही न्यूजीलैंड ने 38 सालों के सूखे को खत्म किया और भारत में पहली वनडे सीरीज जीती. कोहली के वनडे करियर का 54वां शतक लगाया. उनसे पहले नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने अर्द्धशतकीय पारी खेली.
न्यूजीलैंड ने पहली बार जीती सीरीज
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (124 रन) का 54वां वनडे शतक भी भारतीय टीम के काम नहीं आ सका जिससे न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (137 रन) और ग्लेन फिलिप्स (106 रन) के शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रविवार को यहां तीसरे और अंतिम क्रिकेट मैच में 41 रन की जीत से सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
न्यूजीलैंड के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि उसने 1989 से द्विपक्षीय वनडे मुकाबलों के लिए भारत का दौरा शुरू किया था लेकिन यहां कभी भी सीरीज नहीं जीती थी. इस जीत से उसने 37 साल बाद भारत में सीरीज जीतने का इंतजार खत्म किया.
भारत के तेज गेंदबाजों के शुरुआती झटकों के बावजूद न्यूजीलैंड ने मिचेल के लगातार दूसरे शतक और फिलिप्स के तूफानी सैकड़े से आठ विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
कोहली (108 गेंद) का दबाव में खेला गया शानदार और जुझारू शतक भारतीय टीम के काम नहीं आ सका जिससे टीम जवाब में 46 ओवर में 296 रन पर ढेर हो गई. इससे भारत को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंडसे पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा. दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन कोहली डटे रहे और पारी के अंत में आउट हुए.
यह भी पढ़ें: WPL 2026: लगातार 5 जीत के साथ RCB ने प्लेऑफ के लिए बनाई जगह, दो स्थान के लिए 4 टीमों के बीच जंग, ऐसा है पूरा समीकरण
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st T20I: सूर्यकुमार यादव के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, 25 रन बनाते ही कोहली-रोहित के खास क्लब में होंगे शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं