विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2023

VIDEO: 4, 6, 6, 1, 6... रिंकू सिंह ने छोड़े "पटाखे", पहली ही इंटरनेशनल पारी में स्कोर को रॉकेट बना दिया

Ireland vs India, 2nd T20I: पारी के आखिरी ओवर में आउट होने से पहले रिंकू ने मार्क एडेर के खिलाफ भी छक्का जड़ा. और जो रिंकू एक समय 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे

VIDEO: 4, 6, 6, 1, 6... रिंकू सिंह ने छोड़े "पटाखे", पहली ही इंटरनेशनल पारी में स्कोर को रॉकेट बना दिया
Ireland vs India, 2nd T20I: Rinku Singh ने पहली ही अंतरराष्ट्रीय पारी से दिल जीत लिया
नई दिल्ली:

वास्तव में पहली अंतरराष्ट्रीय पारी इससे बेहतर टी20 में नंबर पांच पर नहीं हो सकती. यह सही है कि रिंकू सिंग (Rinku Singh) पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में पचासा नहीं जड़ सके, लेकिन जो अंदाज उत्तर प्रदेश के इस लेफ्टी बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 (IRE vs IND 2nd T20I) में दिखाया, उसने एक बाद बहुत ही अच्छी तरह से साफ कर दी कि उनका भविष्य न केवल भारत लिए बहुत ही उम्दा है, बल्कि आने वाले समय में उनके बल्ले से ऐसी कई पारियां देखने को मिलेंगी. रिंकू ने बहुत हद तक वैसा ही अंदाज दिखाया, जैसा इस साल IPL में कई मैचों में दिखाया था. रिंकू ने ऐसा प्रचंड प्रहार आयरिश बॉलरों के खिलाफ लगाया कि देखते ही देखते उन्होंने अपने और टीम के स्कोर को रॉकेट कर दिया!

भारतीय पारी के 18वें ओवर का स्कोर 4 विकेट पर 143 रन था. तब दुब 7 और रिंकू 15 गेंदों पर इतने ही रन बनाकर खेल रहे थे. आखिरी 12 गेंद बाकी बची थीं. और यहीं से रिंकू ने स्कोर को रॉकेट कर दिया! पहले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच मैक्कार्थी पारी का 19वां ओवर लेकर आए, तो रिंकू ने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ते हुए फैंस को झूमने पर मदहोश कर दिया. इस ओवर में उनके प्रहार से भारत ने 22 रन बटोरे. और देखते ही देखते भारत को वह  स्कोर मिल गया, जिसकी उम्मीद फैंस रिंकू की शुरुआती बैटिंग देखते हुए नहीं कर रहे थे.

पारी के आखिरी ओवर में आउट होने से पहले रिंकू ने मार्क एडेर के खिलाफ भी छक्का जड़ा. और जो रिंकू एक समय 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे. चंद ही  गेंदों के भीतर उन्होंने 21 गेंदों पर 3 छक्कों और 2 चौकों से खुद का स्कोर तो रॉकेट किया ही, तो टीम इंडिया को स्कोर को भी ऊपर की ओर चढ़ाते हुए 185 के स्कोर तक पहुंचने में खासी मदद की. बीच में वाइड गेंदों और शिवम दुबे के खेलने से ब्रेक जरूर आया, लेकिन यह इसी दौरान लगातार गेंदों पर आए रिंकू के 4, 6, 6, 1, 6 का ही असर रहा कि उनका और टीम का स्कोर रॉकेट हो गया!

ये भी पढ़ें:

"धोनी और युवराज के बाद यह बल्लेबाज कर सकता है यह काम", पूर्व चीफ सेलेक्टर ने रिंकू सिंह को लेकर कही बड़ी बात

धोनी की नई जिम तस्वीर हुई वायरल, माही ने फैंस को दिया यह साफ बड़ा संदेश


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com