
जारी टी20 विश्व कप (टी20 World Cup 2024) में वीरवार को पाकिस्तान के खिलाफ नवजात अमेरिका (Pak vs Usa) के अनुभवहीन गेंदबाजों ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया. खासकर शुरुआती और आखिरी ओवरों में अमेरिका के बॉलरों ने विकेट चटकाए. इसमे रिजवान को आउट करने वाले भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावाल्कर (Saurabh Netravalkar) ने पाकिस्तान के सिक्स स्पेशिस्ट कहे जान लाले इफ्तिखार अहमद की एक बार फिर से पोल खोलते हुए 9 जून को भारत के खिलाफ होने वाले मेगा मुकाबले से पहले कप्तान रोहित को बैठे-बिठाए ही रणनीति थमा दी.
इतना बुरा हाल है इफ्तिखार का
ये वही इफ्तिखार हैं, जो पिछले टी-विश्व कप में हर दिन नेट पर करीब सौ छक्के जड़ने का अभ्यास कर रहे थे, लेकिन कभी वह प्रदर्शन से न्याय नहीं कर सके. खासकर सौरभ जैसे लेफ्टी पेसर उनके लिए बड़ा जी का जंजाल साबित हुए हैं. जब बात इफ्तिखार के लेफ्टी पेसरों के खिलाफ बैटिंग की आती है, तो इफ्तिखार ने 106 गेंदों खेलते हुए 168 रन बनाए हैं. वह इसमें दस बार आउट हुए हैं और उनका औसत सिर्फ 16.5 का है. इफ्तिखार अमेरिका के खिलाफ सिर्फ 18 रन ही बना सके और इसी ने रोहित को बैठे-बिठाए ही रणनीति बनाने का मौका मिल गया.
इस दांव से रोहित देंगे इफ्तिखार को मात
अब जबकि इफ्तिकार की पोल खुल ही गई है, तो रोहित का इस सिक्स किंग के खिलाफ प्लान बनाना कहीं आसान हो गया है. मतलब साफ है कि जैसे ही इफ्तिखार बैटिंग के लिए आएं. चाहे वह ऊपरी क्रम पर आएं, या फिर निचले क्रम पर, एकदम से लेप्टी अर्शदीप या किसी लेफ्टी स्पिनर को गेंद थमा दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं