अभ्यास के लिए लोनावाला से ‘लोकल ट्रेन’ से सफर करने वाले भारतीय खिलाड़ी ने U19 World Cup में मचाया धमाल

U19 World Cup: विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal) महाराष्ट्र के हिल स्टेशन लोनावाला में शौकिया तौर पर क्रिकेट खेलते थे लेकिन कोच मोहन जाधव ने उनकी प्रतिभा देखने के बाद उनके पिता से पुणे स्थानांतरित होने का सुझाव दिया

अभ्यास के लिए लोनावाला से ‘लोकल ट्रेन’ से सफर करने वाले भारतीय खिलाड़ी ने U19 World Cup में मचाया धमाल

अभ्यास के लिए ‘लोकल ट्रेन’ से सफर करने वाले भारतीय खिलाड़ी ने मचाया धमाला

U19 World Cup: विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal) महाराष्ट्र के हिल स्टेशन लोनावाला में शौकिया तौर पर क्रिकेट खेलते थे लेकिन कोच मोहन जाधव ने उनकी प्रतिभा देखने के बाद उनके पिता से पुणे स्थानांतरित होने का सुझाव दिया, जिसके बाद भारतीय अंडर-19 टीम (Under 19 India Team) के इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर -19 विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेकर भारत की जीत की पटकथा लिखी. राष्ट्रीय टीम के लिए यह प्रदर्शन उनके माता-पिता की दुआओं और त्याग का असर है. उनके कोच मोहन जाधव ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह लड़का लोनावाला का रहने वाला है. शुरुआत में, वह नौ साल की उम्र में वेंगसरकर अकादमी में क्रिकेट खेलने के लिए मुंबई गया था. फिर जब वह 10 साल का था तब वह थेरगांव में वेंगसरकर अकादमी की शाखा में आया.'' 

U19 World Cup: इन 5 भारतीय खिलाड़ी के पास है जबरदस्त हुनर, बन सकते हैं अगले 'सुपरस्टार'

उन्होंने कहा, ‘‘ वहीं से उसका सफर शुरू हुआ. पुणे में स्थानांतरित होने का कारण यह था कि लोनावाला  मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है यह महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमएसीए) के अंतर्गत आता है।'' इस 19 साल के खिलाड़ी ने भारत की अंडर-19 एशिया कप जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

उन्होंने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट लिए थे.  जाधव ने कहा, ‘‘ उसके पिता और उसने (ओस्तवाल) तीन से चार साल तक लोकल ट्रेन से यात्रा की. उसके पिता ने स्कूल से उसे जल्दी ले जाने के लिए विशेष अनुमति ली थी और फिर लोनावाला से ट्रेन से चिंचवड़ की यात्रा करते थे. इसमें  उन्हें कम से कम डेढ़ घंटा लगता था. कुल मिलाकर वे रोजाना तीन घंटे की यात्रा करते थे.

U19 WC: भारत के खिलाफ मैच में उतरा 'BABY AB', हैरानी भरे शॉट खेलकर विश्व क्रिकेट के उड़ाएं होश- Video


जाधव को तब लगा कि अकादमी के पास किसी जगह स्थानांतरित होने से उसकी यात्रा समय बच जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने परिवार से पुणे के आसपास रहने का अनुरोध किया और वे इसके लिए तैयार हो गये. इससे वह अभ्यास और अधिक ध्यान और समय देने लगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट .