IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पूरजोर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर वीडियो और तस्वीर भी शेयर की है. बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई तस्वीर और वीडियो में सबसे खास बात ये रही कि उमरान मलिक (Umran Malik With Rahul Dravid) टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ समय बिताते दिखे, दोनों काफी देर तक एक दूसरे से बात करते नजर आए है. बता दें कि पहली बार उमरान को भारतीय टीम में मौका मिला है.
आईपीएल 2022 में शानदार खेल दिखाने के बाद उमरान को भारतीय टीम में मौका मिला है. देखना होगा कि क्या प्लेइंग इलेवन में उमरान को जगह मिल पाती है या नहीं.
Back in Blue - Prep mode#TeamIndia begin training in Delhi ahead of the 1st T20I against South Africa.@Paytm #INDvSA pic.twitter.com/kOr8jsGJwL
— BCCI (@BCCI) June 6, 2022
ZIM vs AFG: हरारे में जमकर चला 20 वर्षीय अफगान क्रिकेटर का बल्ला, सीरीज हुई अफगानिस्तान के नाम
वहीं, उमरान ने कहा है कि उनके आदर्श वकार यूनिस नहीं बल्कि मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार है. इन गेंदबाजों से उन्होंने काफी कुछ सीखा है. इसके अलावा उमरान ने कहा कि वो चाहते हैं कि भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचों मैच जीते.
— BCCI (@BCCI) June 6, 2022
टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं. दरअसल भारत के सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है.
IND vs SA: ऋषभ पंत ने बताई विकेटकीपर-बल्लेबाज बनने की कहानी, पिता ने निभाया था अहम रोल
बता दें कि पहला टी-20 में टीम इंडिया के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. यदि भारतीय टीम पहला टी-20 मैच जीत जाती है तो लगातार 13 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. भारतीय टीम टी-20 सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड जाएगी, जहां एक टेस्ट मैच खेलना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं