विज्ञापन

यूएई पीएसल के बचे मैच आयोजित करने को राजी नहीं, सूत्र ने बताई यह वजह

वीरवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भात के साथ बढ़ते तनाव के कारण पीएसएल को अपने देश में स्थगित करने का फैसला किया था.

यूएई पीएसल के बचे मैच आयोजित करने को राजी नहीं, सूत्र ने बताई यह वजह
Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग की प्रतिकात्मक तस्वीर
दुबई:

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात में कराने की पीसीबी की योजना धरी रह सकती है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को देखते हुए अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसे मंजूर करने की संभावना कम ही है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने संकेत दिया है कि बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के ऐसे किसी भी अनुरोध को खारिज कर सकता है. पीसीबी पहले ही ऐलान कर चुका है कि पीएसएल यूएई में होगा.समझा जाता है कि हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर अमीरात क्रिकेट बोर्ड यह संकेत नहीं देना चाहता कि वह पीसीबी का मददगार है और पीएसएल की मेजबानी से ऐसा ही संकेत जाएगा.

Operation Sindoor: पाकिस्तान में PSL खेल रहे इंग्लैंड के दो दिग्गज खिलाड़ियों के उड़े होश, जल्द से जल्द पाकिस्तान छोड़ना चाहते हैं

सूत्र ने कहा , ‘अमीरात क्रिकेट बोर्ड के हाल ही के कुछ वर्षों में बीसीसीआई से मजबूत रिश्ते रहे हैं. इसने टी20 विश्व कप 2021 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों के अलावा आईपीएल की भी मेजबानी की है.' दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का मुख्यालय भी है जिसके अध्यक्ष बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं.

सूत्र ने कहा, ‘यूएई में काफी तादाद में दक्षिण एशियाई हैं जिन्हें क्रिकेट काफी पसंद है. इतने तनाव के बीच पीएसएल की मेजबानी करने से समरसता बिगड़ सकती है, सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है और दोनों समुदायों के बीच अनावश्यक तनाव हो सकता है.'

पीसीबी ने सुबह ही कहा था कि पीएसएल के बाकी आठ मैच यूएई में होंगे जो रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे. पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये थे. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश पर्यटक थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com