
एशेज 2019 (Asheh 2019) के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर चर्चा में आए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team)स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की तुलना एक फिर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ होने लगी है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉब की (Rob Key) ने रविवार को दोनों खिलाड़ियों की तुलना करते हुए ट्वीट किया. अपने ट्वीट में रॉब की ने बताया कि दोनों बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ कौन है. ट्वीट में की ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को भारतीय कप्तान विराट कोहली से बेहतर बताया. की ने ट्वीट किया, 'यह जाहिर है कि स्टीव स्मिथ कोहली से बेहतर हैं.' एशेज में इंग्लैंड (England Cricket team) के खिलाफ पहली पारी में स्मिथ ने 144 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 142 रन बनाए. की के इस ट्वीट बादफैंस, खासकर भारतीय फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
IND vs WI: तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
That's official then. Steve Smith is better than kohli
— Rob Key (@robkey612) August 4, 2019
फैंस ने लगातार ट्वीट किए और की से दोनों प्लेयर्स की तुलना और स्टीव स्मिथ को बेहतर मानने का आधार पूछा. कुछ प्रमुख ट्वीट इस प्रकार रहे..
Because u can't compare Root with him so use others name
— Subham Jha (@SubhamJha994) August 4, 2019
I doesn't ask for ur comment so , just shut your mouth....and go to hell
— Virat Girl (@KajalSa20634880) August 5, 2019
Yes in tests his record is far better !!!Don't tell him he is best across all formats , u know who is best
— Vignesh Murali (@vignesh21091996) August 4, 2019
Steve smith is better than kohli, only with sandpaper not with bat.
— vivek singh bhardwaj (@vivekbhardwajv) August 4, 2019
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है. भारतीय टीम का वहां तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने का कार्यक्रम है. ये दो टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं. सीरीज के पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं और इनमें जीत हासिल कर भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है.तीसरा टी20 मैच मंगलवार को खेला जाएगा.
वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं