आशीष नेहरा न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में अपना आखिरी टी20 मैच खेलेंगे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है. 38 वर्षीय नेहरा आखिरी टी20 मैच अपने होमग्राउंड फिरोज शाह कोटला मैदान पर 1 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे. नेहरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हालांकि पहले दो मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिल पाया है. नेहरा ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि वे अब उस पड़ाव पर आ गए हैं जब क्रिकेट को अलविदा कहना ही ठीक होगा. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वे उनकी राह में बाधा नहीं बनना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : बुमराह बोले, नेहरा से काफी कुछ सीखने को मिलता है
वैसे तो सोशल मीडिया पर नेहरा लोगों के निशाने का केंद्र बनते रहे हैं लेकिन उनके रिटायरमेंट की खबर ने कई यूजर्स को इमोशनल कर दिया. उन्होंने भारतीय क्रिकेट में 'नेहराजी' के योगदान की जमकर सराहना की. कुछ यूजर्स ने तो इस अवसर पर भावुक कमेंट भी किए. इन लोगों ने चोट के बावजूद भारतीय टीम में लगातार वापसी करने की नेहरा की इच्छाशक्ति की जमकर प्रशंसा की.
वीडियो: टीम इंडिया की सीरीज जीत में रोहित शर्मा चमके
उन्होंने कहा, "क्यों नहीं पूछे जाने से बेहतर है क्यों (रिटायरमेंट) पूछा जाना." नेहरा ने बताया कि कि उनकी टीम मैनेजमेंट से बात हो गई है और बीसीसीआई को भी उन्होंने अपने बारे में बता दिया है. उन्होंने कहा कि वे भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दिल्ली में अपना आख़िरी मैच खेलना चाहते हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम भारत में (22 अक्टूबर से शुरू) तीन वनडे और तीन टी-20 की सीरीज़ खेलने आ रही है. ये सीरीज़ नेहरा के क्रिकेट करियर का अंतिम पड़ाव साबित होगी.
यह भी पढ़ें : बुमराह बोले, नेहरा से काफी कुछ सीखने को मिलता है
वैसे तो सोशल मीडिया पर नेहरा लोगों के निशाने का केंद्र बनते रहे हैं लेकिन उनके रिटायरमेंट की खबर ने कई यूजर्स को इमोशनल कर दिया. उन्होंने भारतीय क्रिकेट में 'नेहराजी' के योगदान की जमकर सराहना की. कुछ यूजर्स ने तो इस अवसर पर भावुक कमेंट भी किए. इन लोगों ने चोट के बावजूद भारतीय टीम में लगातार वापसी करने की नेहरा की इच्छाशक्ति की जमकर प्रशंसा की.
We'll miss you and your airplane celebration, #NehraJi!
— asif khan (@_asif) October 11, 2017
Nehraji has some unbelievable comebacks...a true player. a gifted cricketer. #Nehraji with Respect.
— Jeet Chakraborty (@jeetcc) October 11, 2017
Shall miss you #Nehraji, my last bit of 90s is gone :( #Ashishnehra #nehra
— Amritomoy Chatterjee (@TheBeingMan) October 11, 2017
One cannot make a comeback at the age of 40 unless he is #Nehraji will be missed#Ashishnehra
— Divyansh Sharma (@divyansh471) October 11, 2017
नेहरा आज जब अपने रिटायरमेंट का फ़ैसला सुनाने आज प्रेस का सामने आये तो अपने इरादे को लेकर किसी असमंजस में नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि उनमें अभी और खेलने की क्षमता है,लेकिन मौजूदा हालात में जिस तरह भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी कर रहे हैं ऐसे में उन्हें अपनी जगह बनती नहीं दिख रही. नेहरा ने कहा कि उन्हें ये अच्छा लग रहा है कि लोग उनसे रिटायरमेंट की वजह पूछ रहे हैं.#NehraJi
— Goutham Reddy (@GovthamReddy) October 12, 2017
The legendary bowler for whome the bats can salute before delivering the ball..!!
We miss you #AshishNehra
वीडियो: टीम इंडिया की सीरीज जीत में रोहित शर्मा चमके
उन्होंने कहा, "क्यों नहीं पूछे जाने से बेहतर है क्यों (रिटायरमेंट) पूछा जाना." नेहरा ने बताया कि कि उनकी टीम मैनेजमेंट से बात हो गई है और बीसीसीआई को भी उन्होंने अपने बारे में बता दिया है. उन्होंने कहा कि वे भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दिल्ली में अपना आख़िरी मैच खेलना चाहते हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम भारत में (22 अक्टूबर से शुरू) तीन वनडे और तीन टी-20 की सीरीज़ खेलने आ रही है. ये सीरीज़ नेहरा के क्रिकेट करियर का अंतिम पड़ाव साबित होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं