विज्ञापन
This Article is From May 09, 2024

ट्रेविस हेड ने जाहिर किया इरादा, T20 World Cup 2024 में क्या करने की है मंशा

Travis Head, T20 World Cup 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में सिर्फ 30 गेंद में नाबाद 89 रन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि वह स्पिनरों को खेलने पर मेहनत कर रहे हैं जो वेस्टइंडीज में काम आएगी.

ट्रेविस हेड ने जाहिर किया इरादा, T20 World Cup 2024 में क्या करने की है मंशा
Travis Head

Travis Head, T20 World Cup 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में सिर्फ 30 गेंद में नाबाद 89 रन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि वह स्पिनरों को खेलने पर मेहनत कर रहे हैं जो वेस्टइंडीज में काम आएगी. अगले महीने टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है.

प्लेयर आफ द मैच रहे हेड ने मैच के बाद कहा, 'मैं पहले से अधिक फोकस के साथ खेल रहा हूं. मैं स्पिनरेां को खेलने पर मेहनत कर रहा हूं. वेस्टइंडीज में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी. मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलकर अच्छा लगा.'

हेड ने आगे कहा, 'हम पॉवरप्ले का पूरा इस्तेमाल करना चाहते थे. हर बार यह नहीं चलता है लेकिन हम इसी इरादे से उतरे थे. मैं और अभिषेक (नाबाद 75) एक दूसरे को बखूबी समझते हैं. हमें रनरेट में आगे निकलना था और इसी वजह से हम इतना आक्रामक खेले.'

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जमकर चला हेड और अभिषेक का बल्ला 

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को एसआरएच कि सलामी जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के 9.4 ओवरों में आसानी से प्राप्त कर लिया. 

टीम के लिए ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने महज 30 गेंदों का सामना करते हुए 296.67 की स्ट्राइक रेट से 89 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. 

वहीं अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 267.86 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 75 रन का योगदान दिया. हेड ने अपनी उम्दा पारी के दौरा 8 चौके और 8 बेहतरीन छक्के लगाए. वहीं शर्मा के बल्ले से 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के निकले. (भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- लखनऊ की हार से मुंबई इंडियंस का बंध गया बोरिया-बिस्तर, 2024 से पंड्या एंड कंपनी बाहर
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com