विज्ञापन

IND vs AUS: ये 'हेडेक' दूर हुआ तो टीम इंडिया को मिल सकता है फाइनल का टिकट, हेड का ये रिकॉर्ड कर रहा परेशान

Travis Head IND vs AUS Semifinal Champions Trophy 2025: फाइनल के टिकट के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चलना होगा बड़ा दाव

IND vs AUS: ये 'हेडेक' दूर हुआ तो टीम इंडिया को मिल सकता है फाइनल का टिकट, हेड का ये रिकॉर्ड कर रहा परेशान
Travis Head IND vs AUS Champions Trophy 2025

Travis Head vs Team India; IND vs AUS Semifinal Champions Trophy: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेले जायेगा, टीम इंडिया की पूरी कोशिश यहाँ से जीतकर फाइनल में एंट्री मारने की होगी और साथ ही बतौर कप्तान रोहित शर्मा की भी यही कोशिश होगी की एक चैंपियंस ट्रॉफी वो भी अपनी कप्तान में टीम की झोली में डाले. टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में अब तक जीत का अभियान जारी है, हालाँकि नॉकऑउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया कुछ अलग ही अंदाज़ में खेलती नजर आती है इसका एक ताजा उदाहरण साल 2023 का विश्व कप रहा है.

टीम इंडिया के लिए ऐसे 'हेडेक' बने ट्रेविस हेड

हेड ने 2023 में ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और ICC क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है. उनकी शॉर्ट-बॉल तकनीक और आक्रामक बल्लेबाजी भारत के गेंदबाजों के खिलाफ सफल रही है. हेड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में लगातार भारतीय गेंदबाजों को मात देने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, और उन्होंने टेस्ट सीरीज़ में दो शतक भी बनाए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ICC टूर्नामेंट नॉकआउट में ट्रेविस हेड

WTC 2023 फाइनल में - 163 रन (174 गेंद) और प्लेयर ऑफ़ द मैच
WC 2023 सेमीफाइनल में - 62 रन (48 गेंद) और प्लेयर ऑफ़ द मैच
WC 2023 फाइनल में - 137 रन (120 गेंद) और प्लेयर ऑफ़ द मैच

ट्रैविस हेड ने 3 ICC नॉकआउट मैच खेले और सभी मैचों में प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब जीता है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: ANI

भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का वनडे रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.12 की औसत से 345 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 101.76 रही, और उन्होंने एक शतक (137 रन) और एक अर्धशतक (50 रन) लगाया. उनका सर्वोच्च स्कोर 2023 के ICC क्रिकेट विश्व कप फाइनल में 137 रन था.  

- मैच: 9  
- रन: 345  
- औसत: 43.12  
- स्ट्राइक रेट: 101.76  
- शतक: 1  
- अर्धशतक: 1  
- उच्चतम स्कोर: 137

भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का टेस्ट रिकॉर्ड  


ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.52 की औसत से 1163 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं, और उनका उच्चतम स्कोर 163 रन था, जो उन्होंने 2023 के WTC फाइनल में ओवल में बनाया था.  

- मैच: 15  
- रन: 1163  
- औसत: 46.52  
- स्ट्राइक रेट: 66.87  
- शतक: 3  
- अर्धशतक: 4  
- उच्चतम स्कोर: 163

भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का टी20 रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.42 की औसत से 255 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 150.87 रही और उनका सर्वोच्च स्कोर 76 रन था.  

- मैच: 8  
- रन: 255  
- औसत: 36.42  
- स्ट्राइक रेट: 150.87  
- शतक: 0  
- अर्धशतक: 1  
- उच्चतम स्कोर: 76

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: