विज्ञापन

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को लगा 440 वोल्ट का झटका, जिससे थी सीरीज जिताने की उम्मीद, वही हुआ बाहर

Tom Latham Ruled Out Of ODI Series Against Pakistan: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. टॉम लैथम वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उनके हाथ में फ्रैक्‍चर आया हुआ है. यह चोट उन्हें अभ्‍यास के दौरान लगी थी.

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को लगा 440 वोल्ट का झटका, जिससे थी सीरीज जिताने की उम्मीद, वही हुआ बाहर
टॉम लैथम वनडे सीरीज से हुए बाहर

Tom Latham Ruled Out Of ODI Series Against Pakistan: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दो-दो हाथ करने के बाद अब वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है. सीरीज का पहला मुकाबला 29 मार्च को नेपियर स्थित मैकलीन पार्क में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. टॉम लैथम वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उनके हाथ में फ्रैक्‍चर आया हुआ है. यह चोट उन्हें अभ्‍यास मैच के दौरान लगी.

लैथम की चोट को लेकर न्‍यूजीलैंड क्रिकेट ने भी पुष्टि कर दी है. बोर्ड का मानना है कि उनके ठीक होने में करीब चार सप्ताह का समय लग सकता है. ऐसे में उन्हें पूरी तरह से आराम व रिहैब देने की जरूरत है. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई माइकल ब्रेसवेल करेंगे. 

बोर्ड ने आगामी वनडे सीरीज के लिए लैथम के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है. यह कोई और नहीं बल्कि हेनरी निकोल्‍स हैं. निकोल्‍स ने कीवी टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 56 टेस्ट, 78 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं. 

इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 87 पारियों में 37.16 की औसत से 2973, वनडे की 76 पारियों में 35.27 की औसत से 2116 और टी20 की नौ पारियों में 12.5 की औसत से 100 रन निकले हैं. 

पाकिस्तान को टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने 4-1 से दी है शिकस्त 

न्यूजीलैंड दौरे का आगाज पांच मैचों की टी20 सीरीज से हुई थी. जहां पाकिस्तानी टीम को 4-1 से बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ग्रीन टीम को उम्मीद है कि उनके स्टार खिलाड़ियों के वापसी से वनडे में सीरीज में उन्हें जीत मिलेगी. सीरीज का आगाज 29 मार्च से हो रहा है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: 

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, इरफान खान नियाजी, नसीम शाह, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर. 

यह भी पढ़ें- Sahibzada Farhan: जो नहीं कर पाए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान, साहिबजादा फरहान ने वो कारनामा कर दिखाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: