विज्ञापन
This Article is From May 25, 2014

गौतम गंभीर ने यूसुफ पठान की पारी पर कहा, इस तरह की पारी का स्वप्न ही देखा था

गौतम गंभीर ने यूसुफ पठान की पारी पर कहा, इस तरह की पारी का स्वप्न ही देखा था
फाइल फोटो
कोलकाता:

यूसुफ पठान ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने इस तरह की शानदार पारी का केवल ख्वाब ही देखा था।

पठान की 22 गेंद में 72 रन की पारी से केकेआर ने 161 रन का लक्ष्य 14.2 ओवर में हासिल कर सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया।

गंभीर ने मैच के बाद कहा, 'मैंने अपने करियर में इस तरह की पारी नहीं देखी। यह अविश्वसनीय बल्लेबाजी थी, मैंने इसके बारे में केवल स्वप्न में ही सोचा था, लेकिन आज मैंने इसे सच में देखा।'

उन्होंने कहा, 'हम यह मैच 15.2 ओवर में खत्म करना चाहते थे, हम इसलिए ही क्रिकेट खेलते हैं। हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं की और कुछ महत्वपूर्ण कैच छोड़े। लेकिन अब यह नकारात्मक चीजों के बारे में बात करने का समय नहीं है, मैंने इस तरह की पारी कभी नहीं देखी।'

मैन ऑफ द मैच यूसुफ पठान ने कहा कि यह उनकी टी-20 में सर्वश्रेष्ठ पारी है।

पठान ने कहा, 'मैं सही समय पर फार्म में आया। जब गेंद बल्ले के बीच में आती है और लंबी दूरी तक जाती है तो यह सुखद अहसास होता है। राजस्थान के लिए मेरी शतकीय पारी अच्छी पारी थी, लेकिन मैं रन आउट हो गया था और हम मैच नहीं जीत सके थे।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन इस बार हम जीत गए और यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी लग रही है।' सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा, 'काश मैं भी इसी तरह बल्लबाजी कर सकता। पूरा श्रेय युसुफ को जाता है। शानदार हिटिंग। हम इस टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूसुफ पठान, गौतम गंभीर, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, Yusuf Pathan, Gautam Gambhir, Kolkata Knightriders, Sunrisers Hyderabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com