
KL Rahul Run OUT- अश्विन का 'डर' ले डूबा Litton Das को
Ashwin KL Rahul: भले ही केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बेहतरीन थ्रो से महफिल लूट ली और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. केएल राहुल ने लिटन दास (Litton Das) को अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर रन आउट किया, जिसके बाद मैच का रूख भारत की ओर मुड़ गया. लेकिन लिटन दास के आउट होने में अश्विन (Ashwin) का भी बराबर हाथ रहा. दरअसल, अश्विन की ही गेंद पर लिटन रन आउट हुए लेकिन उनके रन आउट के पीछे अश्विन का एक डर भी एक मुख्य कारण रहा.
यह भी पढ़ें
आनंद महिंद्रा ने बताया कि कौन सी टीम IPL 2023 का फाइनल जीतने वाली है, आपकी क्या राय है?
क्रिकेट के लिए दीवानगी की इंतिहा, आईपीएल मैच के दौरान लड़की ने किया ऐसा काम मुंह छिपाती नजर आई मिस्ट्री गर्ल
फोटो में 'पुष्पा' बना नजर आ रहा यह शख्स है मशहूर क्रिकेटर, सिर्फ मैदान में बल्ला ही नहीं बोलता, सोशल मीडिया पर भी है सेंसेशन- बताएं नाम
ICC T20 वर्ल्ड कप : हो न सका नागिन डांस, मगर हो गई बल्ले-बल्ले
यहां समझिए कैसे, अश्विन का डर ले डूबा लिटन दास को
मैच के अहम पड़ाव पर जहां नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज गेंदबाज द्वारा गेंद करने के बाद अपनी लाइन को पार कर सिंगल चुराने की भरपूर कोशिश करता है लेकिन जब अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे तो लिटन तब तक क्रीज से बाहर नहीं निकल रहे थे, जब तक की अश्विन के हाथ से गेंद निकल नहीं जाए. लिटन का ऐसा करना और अश्विन के मांकडिंग करने के डर ने ही बांग्लादेश के इस बल्लेबाज को रन आउट कराया.
The "Ashwin Effect" illustrated perfectly on the Liton Das runout by KL Rahul. Not only does the Ashwin Effect keep Liton in the crease at the point of delivery, but he still hasn't left the crease when the ball has reached striker Shanto. Lack of start makes all the difference. https://t.co/15ZYvlCg1Hpic.twitter.com/yMyWfIgkGP
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) November 2, 2022
दरअसल, जब अश्विन की गेंद पर नॉन स्ट्राइक पर खड़े लिटन रन के लिए भागे और दूसरे रन के लिए वापस आने की कोशिश करने लगे, तभी केएल राहुल ने अपनी रॉकेट थ्रो से स्टंप उड़ा दिया और तूफानी बल्लेबाजी कर रहे लिटन रन आउट हो गए. यहां पर लिटन बेहद ही कम मार्जिन से रन आउट हुए. अगर, अश्विन द्वारा मांकडिंग का डर न होता तो शाय़ग लिटन इस हल्के से मार्जिन को डाइव लगाकर पूरा कर सकते थे. लेकिन अश्विन के डर ने ही उन्हें नॉन स्ट्राइक एंड पर अपनी लाइन पार करने की इजाजत नहीं दी और आखिरी में वो रन आउट हुए. हालांकि जो भी हो लेकिन केएल राहुल के सटीक थ्रो ने ही मैच का पासा पलटा लेकिन अश्विन का डर भी इस विकेट में शामिल था.
बता दें कि लिटन 27 गेंद पर 60 रन बनानें के बाद आउट हुए , जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके जड़े, उनके आउट होते ही मैच का पासा पलटा और भारत आखिर में 5 रन से मैच जीतने में सफल रहे. बारिश के कारण बीच में मैच रूका भी था लेकिन इसका फाय़दा भारत को मिला.बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ था तो बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का टारगेट मिला था. बांग्लादेश की टीम 16 ओवर के बाद 6 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. भारत के विराट कोहली को उनके शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
ये भी पढ़े-