'यह तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जीवन भर की रकम है', कुरैन पर बरसा पैसा, तो आई फनी मीम्स की बाढ़

IPL 2023 Auction: सैम कुरैन (Sam Curran) और कैमरून ग्रीन पर छप्पर फाड़कर पैसा बरसता, तो पूरे क्रिकेट जगत में इनके नाम की चर्चा हो रही है.

'यह तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जीवन भर की रकम है', कुरैन पर बरसा पैसा, तो आई फनी मीम्स की बाढ़

इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कुरेन के नाम की चर्चा घर-घर हो रही है

नई दिल्ली:

कोच्चि में शुक्रवार को अगले साल खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए आयोजित मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में जितना पैसा खिलाड़ियों पर बरसा, उसकी कल्पना फैंस तो क्या खुद खिलाड़ियों ने भी नहीं की होगी, लेकिन सच यही है कि इंग्लैंड सैम कुरैन (Sac Curran) और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन अब आईपीएल इतिहास में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर के सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को बरसी इतनी मोटी रकम से क्रिकेट जगत हैरान है, तो वहीं सोशल मीडिया पर बहुत ही फनी मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. आप खुद देखिए कि कैसे-कैसे मीम्स रचनात्मक कलाकारों अपनी सोच का प्रदर्शन किया है वास्तव में कुरेन के पीछे हर टीम ऐसे ही भाग रही थी बोली में

ब्रूक और कुरेन के बीच मानो पैसे के लिए ऐसे ही जंग चल रही थी

ये पाकिस्तानियों की एक जन्म की रकम है


जलवा...ये है जलवा

तमाम इंग्लिश चैनलों ने इसी अंदाज में खबर ब्रेक की

सैम कुरेन की मनोदशा कुछ ऐसी ही रही होगी

यह देखिए ...

देखिए ..पैसे गिनने के लिए मशीन लगवा दी गई है

ये भी पढ़े- 

IPL Auction 2023 Live: सोल्ड-अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और अपडेट्स, सैम कुरेन बने सबसे महंगे प्लेयर

Ipl 2023 auction: इस वजह से दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन पर नहीं लगाया किसी ने दांव, अनसोल्ड रहे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com