IPL 2022 MI vs DC: जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट समेत अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को शनिवार को आखिरी लीग मैच में पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB In Play offs) ने प्लेआफ में जगह बना ली. आरसीबी ने जैसे ही ऑफिशियली क्वालीफाई किया तो बेंगलोर के खिलाड़ियों ने खुलकर इसका जश्न भी मनाया. दूसरी ओर विराट कोहली ने सोशल मीडिया koo ऐप पर फोटो भी शेयर करी जो तुरंत ही वायरल हो गया.
मुंबई की जीत पर टीम के मालिक आकाश अंबानी का दिखा जोशिला अंदाज, हार से निराश दिखे पंत- Video
तस्वीर में कोहली के साथ मैक्सवेल और डुप्लेसिस (Kohli, Maxwell and Duplessis) भी मौजूद हैं. विराट ने इन तीनों के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, Feels लिखा और दिल की इमोजी भी शेयर की है. बता दें कि आरसीबी अब एलिमिनेटर में लखनऊ के खिलाफ मैच खेलेगी.
This is such a beautiful video - celebration from Virat Kohli, Maxi and Faf is just wholesome. pic.twitter.com/7bFLJ27iGi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2022
मुंबई प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी. पहले गेंदबाजी के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित करते हुए मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली को सात विकेट पर 159 रन पर रोक दिया. बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
ईशान किशन ने 48 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 37 रन बनाये जबकि टिम डेविड ने 11 गेंद में 34 रन की पारी खेली. तिलक वर्मा ने 17 गेंद में 21 रन बनाये.
Rishabh Pant से हुई सबसे बड़ी ‘भूल', मुंबई से मिली हार की सबसे बड़ी वजह के विलेन बन बैठे पंत
ABSOLUTE SCENES! #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #Playoffs #MIvDC pic.twitter.com/GLmIsbE5vQ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 21, 2022
मुंबई का स्कोर 14 . 3 ओवर में तीन विकेट पर 95 रन था. उस समय दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने भारी चूक की जब डेविड पहली ही गेंद पर आउट थे लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और पंत ने डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया. डेविड ने इसके बाद चौकों छक्कों की बौछार करके लक्ष्य 14 गेंद में 15 रन कर दिया. रमनदीप ने छह गेंद में 13 रन बनाकर अपना योगदान दिया.
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब
दिल्ली 14 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर रही जबकि आरसीबी 16 अंक के साथ प्लेआफ में पहुंच गई. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेआफ में पहले ही पहुंच चुके हैं. (भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं