
कुलदीप यादव ने विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू किया था...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुलदीप यादव इंडिया की ओर से वनडे डेब्यू करने वाले 217वें खिलाड़ी बने
कुलदीप को पहले वनडे में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था
उन्होंने दूसरे वनडे में विंडीज के तीन अहम विकेट चटकाए थे
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में जब चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को युवराज सिंह ने वनडे कैप सौंपी थी, तो मानों उनका वर्षों का सपना पूरा हो गया, लेकिन बारिश ने उनके उत्साह को ठंडा कर दिया. फिर दूसरे मैच में उनको गेंदबाजी के लिए भारतीय बल्लेबाजी के खत्म होने का इंतजार करना पड़ा. जब गेंद उनके हाथ में आई, तो शुरुआती ओवरों में उनकी धुनाई हो गई, लेकिन इस गेंदबाज ने धैर्य रखा और फिर कुछ ओवरों बाद ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया और विंडीज के तीन विकेट झटक लिए.
टीम इंडिया को रविवार को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव की कप्तान विराट कोहली ने तारीफ की है.
कोहली ने कहा, 'जब बल्लेबाज आक्रामक होने की कोशिश करता है, तो कुलदीप अपनी गेंदबाजी की गति धीमी कर देते हैं, ताकि वह बल्लेबाज को मात दे सकें. इस तरह कुलदीप गेंदबाजी में जिस तरह बदलाव करते हैं, वह कमाल है. मैंने आईपीएल में उनकी गेंदबाजी का सामना किया है. उनकी गेंदों से बच पाना आसान नहीं, खासकर अगर विकेट ड्राई हो. ड्राई पिच पर वह और खतरनाक हो जाते हैं."
विराट कोहली यहीं नहीं रुके. उन्होंने कुलदीप की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वह गेंद को दोनों ओर स्पिन कराते हैं, जिससे उनको खेलना मुश्किल होता है. उनके अनुसार कुलदीप चतुराई से गेंद का इस्तेमाल करते हैं.
भारतीय कप्तान ने कहा, "कुलदीप जब गेंद की सीम का उपयोग कर गेंद को दोनों ओर स्पिन कराने लगते हैं, तो उन्हें खेलना और मुश्किल होता है. अमूमन स्पिन गेंदबाज अंदर की ओर स्पिन कराने के लिए गेंद की सीम को ऊपर रखते हैं, और गुगली के लिए क्रॉस सीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुलदीप दोनों ही तरह की स्पिन गेंदबाजी क्रॉस सीम से कर लेते हैं, इसलिए उनकी कलाई देखकर गेंद को समझ पाना बेहद मुश्किल होता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं