
भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पूर्व कप्तान रवि शास्त्री (Shastri hails Modi) मोदी सरकार की तारीफ की है. पूर्व ऑलराउंडर ने पाकिस्तान के खिलाफ कई गई कार्रवाई के लिए पीए नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के साथ ही भारत की सेना की भी जमकर तारीफ की है. मोदी को शास्त्री ने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री करार दिया है. शास्त्री ने शुक्रवार को आधिकारिक X हैंडल से लिखा, 'मैंने अपने खेल करियर में कई टीमों को एकजुट होते देखा है, लेकिन यह पहला मौका है, जब मैं 150 करोड़ की आबादी वाला भारत ने मजबूती के साथ एक होकर मैदान संभाला है. ऐसा हमारी शानदार सशस्त्र सेना और G.O.A.T (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार के नेतृत्व में हुआ है. झुक कर आपको सलाम! जय हिंद
I have seen many United outfits in my sporting life, but this is the first time I am seeing a 1.5 billion-strong India United take the field, led by our magnificent Armed Forces and captained by the G.O.A.T., Narendra Modi Ji and his government. Take a bow. Jai Hind 🇮🇳…
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 9, 2025
वैसे शुक्रवार को इस मुद्दे पर मैसेज पोस्ट करने वाले वर्तमान टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक और क्रिकेटर रहे, जिन्होंने भारत की सेना के लिए संदेश पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ किए शानदार जवाब के लिए वह बहुत ज्यादा गौरवान्वित हैं. सूर्यकुमार ने लिखा, 'अपनी सेना और उनके पलटवार के लिए बहुत ही ज्यादा गर्व है. आपके कारण हम अपने घरों में सुरक्षित हैं. आपकी शक्ति और सीमा पर हमारी रक्षा के लिए आपको बड़ा सलाम. हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं, जय हिंद.'
Massively proud of our forces and their resilience. You are the reason we stay unharmed, at our homes. Big salute to your strength and determination in protecting us at borders. We thank you. Jai Hind 🇮🇳
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) May 9, 2025
दोनों देशों के तनाव की बात करें, तो पाकिस्तान के ड्रोन हमले शुक्रवार को भी जारी रहे. और करीब साढ़े आठ बजे के आस-पास पाकिस्तान की ओर से करीब 26 भारतीय शहरों को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया गया, जिसे भारत ने पूरी तरह से नाकाम कर कर दिया. पाकिस्तान से बारामुल्ला से लेकर तक के दायरे में कई शहरों पर हमले लिए. इसमें पठानकोट सहित पंजाब के कई शहर शामिल रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं