विज्ञापन

सोशल मीडिया पर वायरल हुई सोनू की मम्मी की बैंक पर्ची, देख लोग बोले- वाह दीदी वाह मौज कर दी

Bank deposit slip viral: सोशल मीडिया पर एक बैंक की पर्ची देखने को मिल रही है, जिसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन साथ ही दिल भी छू लिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई सोनू की मम्मी की बैंक पर्ची, देख लोग बोले- वाह दीदी वाह मौज कर दी

Sonu ki mummy viral slip: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बैंक की पर्ची वायरल हो रही है, जिसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन साथ ही दिल भी छू लिया है. यह पर्ची है सोनू की मम्मी की, जिन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए पैसे जमा करने बैंक गईं, लेकिन बैंक स्लिप पर उन्होंने जो लिखा, वो सोशल मीडिया पर 'इमोशनल' और 'फनी' कंटेंट का परफेक्ट मिक्स बन गया है.

बैंक पर्ची वायरल (Funny bank deposit slip)

पर्ची में नाम के स्थान पर लिखा गया है, सोनू की मम्मी और नीचे डिटेल्स में उन्होंने लिखा, मोनू की पढ़ाई के लिए पैसा जमा करना है. राशि की जगह- कन्या लिखा है. अमाउंट 22,000 लिखा गया है और दिनांक है 30-02-25...जो कि हकीकत में कोई तारीख होती ही नहीं है. इस पर्ची को देखने के बाद अब लोग कह रहे हैं, बैंक मैनेजर खुद को संभाल नहीं पाया और जैसे मजाक में कहा जा रहा है, कोमा में चला गया.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया पर मचा तहलका (Emotional mother viral video)

इस रील को 2.9 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स इसे देख हंसी नहीं रोक पा रहे, लेकिन बहुतों ने यह भी कहा कि यह एक मां की ममता और सच्ची भावना की मिसाल है, जो अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए कुछ भी कर सकती है, फिर चाहे लिखावट हो या तारीख की गलती. इंटरनेट पर लोग कह रहे हैं, लव यू सोनू की मम्मी. एक यूजर ने लिखा, पढ़ाई के लिए ऐसा जज्बा हर मां में होता है. यह वाकया चाहे जितना मज़ाकिया लगे, पर इसमें छिपी है एक मां की मासूमियत और बेटे के भविष्य के लिए उसकी चिंता. ऐसे पल ही सोशल मीडिया को इंसानियत से जोड़ते हैं.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com