विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

"इस बल्लेबाज को चुनकर लंबे समय तक मौका दिए जाने की जरूरत", गंभीर ने कहा

गौतम गंभीर ने स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा कि शुबमन गिल को सिर्फ वनडे और टेस्ट पर ही ध्यान देना चाहिए.

"इस बल्लेबाज को चुनकर लंबे समय तक मौका दिए जाने की जरूरत", गंभीर ने कहा
भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में घोषित व्हाइट-बॉल की दोनों टीमें से टी20 टीम में नियमित कप्तान रोहित और केएल राहुल दोनों का ही नाम नहीं है. बीसीसीआई इन दोनों को बाहर रखने के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन टी20 विश्व कप के बाद से यह तीसरी बार है, जब दोनों टी20 टीम से दूर हैं. हालांकि, केएल राहुल के लिए जरूर इस बार बोर्ड ने "फैमिली प्रतिबद्धताएं" एक वजह बताई है. इस पर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने दोनों को ही झिड़कते हुए बीसीसीआई से दो नए स्थायी ओपनर को जगह देने की वकालत की है. वैसे यह भी एक तथ्य है कि भारतीय ओपनरों की रेस में कई नाम हैं. इनमें ईशान किशन,ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल द्रविड़ और अब पृथ्वी शॉ भी शामिल हो गए हैं. और इन सबके बीच जमे जमाए शिखर धवन का गायब होना किसी को महसूस नहीं हुआ.

SPECIAL STORIES:

"सरफराज़ से पहले सूर्या का नाम टीम में आना एक अपमान...", फैंस ने सिलेक्टर्स को लगाई लताड़

नई चयन समिति ने भी की इस रन मशीन की अनदेखी, चोपड़ा ने जतायी निराशा, भोगले भी दुखी

भारतीय मैनेजमेंट तीसरे वनडे के लिए इन 2 बदलाव के लिए तैयार, संभावित XI पर गौर फरमा लें

स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कमेंट्री के दौरान पृथ्वी शॉ को लंबे समय तक मौका दिए जाने के सवाल पर गंभीर ने कहा कि शॉ की तारीफ करते हुए उन्हें एक मैच विजेता बल्लेबाज करार दिया. उन्होंने कहा कि पृथ्वी को टीम से बाहर होना ही नहीं चाहिे था. जब भी उन्हे अवसर मिला, उन्होंने भारत को तेज शुरुआत दी है. वह एक सही शख्स हैं. पृथ्वी, ईशान और सूर्यकूमार यादव उस क्रिकेट के लिए बिल्कुल सही हैं, जिस ब्रांड की क्रिकेट भारत खेलना चाहता है. 

गौतम ने कहा कि सीरीज दर सीरीज पृथ्वी शॉ की समीक्षा नहीं होनी चाहिए. वह युवा हैं, आतिशी और और एक मैच विजेता बल्लेबाज हैं. निश्चित तौर पर उन्हें टीम का हिस्सा बनाकर लंबे समय लिए मौका दिया जाना चाहिए. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक जड़ने वाले, लेकिन भारत के लिए सिर्फ तीन ही टी20 मैच खेलने वाले शुबमन गिल के बारे में उन्होंने कहा कि गिल को सिर्फ वनडे और टेस्ट पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए. 

ये भी पढ़े:

"सरफराज खान के साथ धोखा हुआ', आकाश चोपड़ा सेलेक्टरों पर बुरी तरह बरसे

“आप चाहते हैं कि वो मैदान में दौड़ लगाए?”, राहुल द्रविड़ के स्वास्थ्य के सवाल पर विक्रम राठौर ने दिया करारा जवाब

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com