हाल ही में नव नियुक्त भारतीय (Team India Squad) चयन समिति ने न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट और रेड बॉल सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का एलान किया है. सू्र्यकुमार यादव को पहली बार टेस्ट टीम के लिए चुना गया है. वहीं सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय टेस्ट टीम में जगह ना मिलने पर फैंस काफी निराश नज़र आ रहे हैं. बता दें कि सरफराज़ ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में ज़बरजस्त परफॉर्मेंस की है.
अगर बात की जाए साल 2021-22 रणजी ट्रॉफी सीज़न (Ranji Trophy) की तो में सरफराज ने 122.75 की औसत से चार शतक और दो अर्धशतक की मदद से 982 रन बनाए. जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 275 था. इस बीच, मौजूदा संस्करण में भी उन्होंने 107.75 के औसत और 70.54 के स्ट्राइक-रेट से दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 431 रन बना दिए हैं. ऐसे में फैंस काफी भड़के हुए और सिलेक्टर्स को लताड़ लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि सरफराज़ से पहले सूर्या का भारतीय टेस्ट टीम में सिलेक्शन उनका अपमान है. फैंस के अलावा मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने भी सरफराज़ को भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर निराशा ज़ाहिर की है. आइए आपको दिखाते हैं फैंस के कुछ ट्वीट्स, जिनमें निराशा और गुस्सा दोनों नज़र आ रहे हैं-
Selecting Suryakumar Yadav ahead of Sarfaraz Khan in Tests is an insult to Ranji Trophy. That guy has been one of the most consistent run-getters in First Class cricket and deserved that call-up more than anyone.
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) January 13, 2023
Baffling selection by this committee, yet again.
Sarfaraz a victim of not having social media fan following like sanju. Poor guy has done more than enough to be in the squad. such a shame he is not included. #sarfarazkhan
— Deepak Gupta (@DeepalGupta11) January 14, 2023
Very hard on Sarfaraz Khan who has literally broken the door down in first class cricket. You can't do more than he has.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 13, 2023
टीम चयन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्वाइंटस
1. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी 20 सीरीज में आखिरकार पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है. अगर देखा जाए तो ये रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेली गई 379 रन की पारी का कमाल है. बता दें कि मुंबई के किसी भी बल्लेबाज़ की ये रणजी इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी है. साथ ही पृथ्वी ने पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
2. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में के एल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक कारणों की वजह से उपलब्ध नहीं होंगे. राहुल की जगह विकेटकीपर के तौर पर के एस भरत को टीम में शामिल किया गया है.
3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने वापसी की है. जो कि एशिया कप 2022 के बाद से ही क्रिकेट से दूर थे.
4. वहीं जसप्रीत बुमराह का न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ना होना हर किसी को हैरान कर रहा है. बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में भी शामिल किया गया था. लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते वे इस सीरीज से भी बाहर हो गए थे.
5. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है. दोनों ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.
न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट और रेड बॉल सीरीज़ के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार है:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम :
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें:
*न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित तीनों भारतीय टीम में केवल ये 4 खिलाड़ी है कॉमन
*जडेजा ने सोशल मीडिया पर कर दिया ऐसा ट्वीट, फैंस ने जमकर लिए मज़े
VIDEO: न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित भारतीय टीम में 4 खिलाड़ी हैं कॉमन, चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं