विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2023

Ind vs Sl 3rd ODI: भारतीय मैनेजमेंट तीसरे वनडे के लिए इन 2 बदलाव के लिए तैयार, संभावित XI पर गौर फरमा लें

India vs Sri Lanka: भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है. और अब कप्तान रोहित की नजर लंका के सफाए पर है.

Ind vs Sl 3rd ODI: भारतीय मैनेजमेंट तीसरे वनडे के लिए इन 2 बदलाव के लिए तैयार, संभावित XI पर गौर फरमा लें
Ind vs Sl 3rd ODI: कप्तान रोहित शर्मा की नजर श्रीलंका के सफाए पर टिकी है
नई दिल्ली:

टीम रोहित रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में मेहमान श्रीलंका का सफाया करने मैदान पर उतरेगी. फिलहाल भारत सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है. पहला मैच भारत ने 67 रन और दूसरा मैच चार विकेट से अपने नाम किया था. अब जबकि सीरीज पर पहले से ही भारत का कब्जा हो चुका है, तो जाहिर है कि मैनेजमेंट इस आखिरी मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकता है. मतलब इस मैच कमें वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं, तो अक्षर पटेल और अभी तक ज्यादा प्रभावी न रहे मोहम्मद शमी लेफ्टी पेसर के लिए रास्ता बना सकते हैं. 

बल्लेबाजों की बात करें, तो मैनेजमेंट ओपनरों से कोई छेड़छाड़ करने के मूड में नहीं है, तो विराट कोहली का भी नंबर तीन पर खेलना पक्का है. वहीं, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के क्रमश: नंबर चार और पांच पर खेलने की उम्मीद है. हार्दिक चिर-परिचित नंबर छह पर खेलेंगे. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर नंबर-7 पर खेलने आएंगे. 

इस मैच के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है, जिसके लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज को ध्यान में रखते हुए टीम रोहित की प्राथमिकता रविवार को सीरीज सफाए पर है. तीसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित इलेवन इस प्रकार है:

ओपनर: रोहित शर्मा (कप्तान), शुमबन गिल

मिड्ल ऑर्डर:  विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर

स्पिनर: कुलदीप यादव

पेसर: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक

ये भी पढ़ें: 

*न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित तीनों भारतीय टीम में केवल ये 4 खिलाड़ी है कॉमन

*जडेजा ने सोशल मीडिया पर कर दिया ऐसा ट्वीट, फैंस ने जमकर लिए मज़े

*"विराट, तुम्हें धोनी का सम्मान.....", जब कोहली चाहते थे एमएस की कप्तानी, तब रवि शास्त्री ने कहा था कुछ ऐसा

VIDEO: न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित भारतीय टीम में 4 खिलाड़ी हैं कॉमन, चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com