विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2021

महमूदुल्लाह ने हाल में शतक जड़ा था, लेकिन अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर चौंकाया

35 साल के महमूदु्ल्लाह ने करियर में 49 टेस्ट खेले और 31.77 की औसत से 2764 रन बनाए. इसमें उनके  4 शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल हैं. वहीं, इन मैचों में महमूदुल्लाह ने 43 विकेट भी चटकाए. इनमें पारी में पांच विकेट एक बार लिए हैं. 

महमूदुल्लाह ने हाल में शतक जड़ा था, लेकिन अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर चौंकाया
बांग्लादेशी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह के फैसले से हर कोई हैरान है
ढाका:

बांग्लादेश के सीनियर ऑलराउंडर महमूदुल्ला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एकदम से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. हाल ही में महमूदुल्लाह ने जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए इकलौते टेस्ट में करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 150 रन बनाए थे. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार महमूदुल्लाह ने अपने फैसले से टीम मैनेजमेंट को अवगत करा दिया है कि अब वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते और उनके इस फैसले से सभी बहुत ही हैरान हैं. उनका बोर्ड और मेजाबन क्रिकेटप्रेमी अभी महमूदुल्लाह को खेलते देखना चाहते थे. वह शानदार फॉर्म में चल रहे थे. जाहिर है कि ऐसे में यह फैसला किसी को पल्ले नहीं पड़  रहा है. 

अब भारत-श्रीलंका सीरीज इस तारीख से शुरू होगी, 17 जुलाई से नहीं

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि महमूदुल्लाह ने हमें सूचित किया कि वह टेस्ट क्रिकेट आगे बढ़ाने को इच्छुक नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हमें आधिकारिक रूप से इस बारे में जानकारी नहीं दी है. हम यह देखना चाहते हैं कि कहीं यह कोई भावुक फैसला तो नहीं है. 

35 साल के महमूदु्ल्लाह ने करियर में 49 टेस्ट खेले और 31.77 की औसत से 2764 रन बनाए. इसमें उनके  4 शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल हैं. वहीं, इन मैचों में महमूदुल्लाह ने 43 विकेट भी चटकाए. इनमें पारी में पांच विकेट एक बार लिए हैं. 

सीरीज संकट बढ़ा, श्रीलंका का एक खिलाड़ी भी कोविड-19 पॉजिटिव निकला

महमूदुल्लाह ने साल 2009 में विंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का ऐलान किया था. इस मैच में वह बल्ले से नाकाम रहे थे, लेकिन मैच में पारी में पांच सहित कुल 8 विकेट चटकाए थे. महमूदुल्लाह फिलहाल बांग्लादेश की टी20 टीम के कप्तान हैं. साल 2015 विश्व कप में वह बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे थे. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com