विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को बनाया गया 'वसूली भाई', क्यों किया ऐसा?

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को बनाया गया 'वसूली भाई', क्यों किया ऐसा?
चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भुवनेश्वर कुमार और चेतेश्वर पुजारा स्वाभाव से शांत खिलाड़ियों में शामिल किए जाते हैं लेकिन अब इन दोनों से टीम इंडिया का हर सदस्य डरने वाला है। इन दोनों के खिलाड़ियों के पास जाने से बाकी खिलाड़ियों की जेब पर बुरा असर पड़ सकता है। दरअसल भुवनेश्वर कुमार और चेतेश्वर पुजारा बन गए हैं टीम इंडिया के नए फ़ाइन कलेक्टर। इस काम में इन दोनों का साथ देंगे टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन।

दरअसल, टीम मैनेजमेंट ने इस दौरे पर खिलाड़ियों के लिए कुछ नियम बनाए हैं। अभ्यास या टीम मीटिंग के दौरान अगर कोई खिलाड़ी लेट पहुंचा तो उस पर 50 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा।

अब शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और चेतेश्वर पुजारा को उन खिलाड़ियों से पैसा वसूल करने की जिम्मेदारी दी गई है। भुवनेश्वर का मानना है कि वो खिलाड़ियों पर ज़्यादा सख्ती के मूड में नहीं है, उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों से जमा हई फाइन की रकम को किसी नेक में काम इस्तेमाल किया जाएगा।

तो देखना ये है कि टीम इंडिया की ये तिकड़ी अपने ही टीम के सदस्यों से कितना फाइन ऐंठ पाते हैं और 'वसूली भाई' के अपने किरदार में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, Team India, Bhuvneshwar Kumar, Cheteshwar Pujara, Shikhar Dhawan, India Vs West Indies Test Series