विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2023

"सच यह है कि युवराज के बाद यहां कोई ऐसा नहीं...", रोहित ने कही Asia Cup और World Cup से पहले "चिंता की बात"

अब जबकि Asia और World Cup 2023 नजदीक आ रहा है, तो नंबर-4 क्रम के बल्लेबाज को लेकर सवाल गंभीर हो चला है

"सच यह है कि युवराज के बाद यहां कोई ऐसा नहीं...", रोहित ने कही Asia Cup और World Cup से पहले "चिंता की बात"
युवराज और रोहित की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

इस साल के आखिरी में भारत में होने वाले World Cup 2023 में अब दो महीने से भी कम का समय बचा है, लेकिन भारत के साथ  समस्या यह है कि टीम संयोजन अभी तक नहीं सुलझ पाया है. बड़ी चिंता की बात यह है कि नंबर-4 बल्लेबाज का जवाब अभी तक नहीं मिल सका है. और अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि युवराज सिंह के संन्यास के बाद से कोई भी बल्लेबाज इस नंबर पर न सफल हो सका है और न ही व्यवस्थित हो सका है. विश्व कप से पहले रोहित का यह बयान टीम इंडिया और प्रबंधन की चिंता बताने के लिए काफी है. हालांकि, चोट के कारण लंबे समय दूर रहे श्रेयस अय्यर वापसी की राह पर हैं. वह एक जरूर ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 20 मैचों में दो शतक और पांच अर्द्धशतकों से 47.35 के औसत से 805 रन बनाए हैं.  

"जब भी ऐसा होता है, तो पता चल जाता है कि यह मेरा दिन है", दोहरे शतकवीर पृथ्वी साव ने कहा

रोहित ने कहा कि नंबर चार बल्लेबाज की समस्या हमारे लिए लंबे  समय से रही है. युवराज के बाद कोई भी बल्लेबाज इस क्रम पर खुद को व्यवस्थित नहीं कर सका है. लेकिन पिछले लंबे समय से अय्यर ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी की है और उसने अच्छा किया है. उसके आंकड़े अच्छे हैं

भारतीय कप्तान ने कहा कि दुर्भाग्यवश चोटों ने अय्यर को परेशान किया है. वह पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे हैं, लेकिन ऐसा पिछले 4-5 सालों से ऐसा ही हो रहा है. हमारे बहुत खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. और आप हमेशा ही नए खिलाड़ियों को आते और खेलते देखेंगे. मुख्य क्रमों पर खेलने वाले खिलाड़ियों को लगी चोटो ने दीर्घकाल के लिहाज से टीम को प्रभावित किया है. 

रोहित ने कहा कि पिछले चार-पांच सालों में जितने प्रतिशत चोटें हमारे खिलाड़ियों को लगी हैं, वह बहुत ही ज्यादा हैं. जब खिलाड़ी चोटिल होते हैं या उपलब्ध नहीं होते, तो आपको अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अलग चीजें करते हैं. और मुझे नंबर-4 को लेकर फिलहाल यही कहना है.  उन्होंने कहा कि मेरे कप्तान बनने से पहले भी मैं नंबर देख रहा था. तब भी बहुत से खिलाड़ी थे, जो आए और गए. लेकिन चोटों ने उन्हें दूर रखा, या वे उपलब्ध नहीं थे, तो या फिर उन्होंने अपनी फॉर्म गंवा दी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Pakistan Team Asia Cup 2023 Squad: शान मसूद की हुई छुट्टी, तो टीम में 2 साल बाद हुई इस ऑलराउंडर की एंट्री, देखें पूरी टीम

* Pakistan Team Asia Cup 2023 Squad: शान मसूद की हुई छुट्टी, तो टीम में 2 साल बाद हुई इस ऑलराउंडर की एंट्री, देखें पूरी टीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: