
Rajasthan Weather Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंच चुका है. इस कारण केरल में झमाझम बारिश हो रही है. केरल के साथ-साथ कर्नाटक के कलबुर्गी में भी बारिश शुरू हो चुका हूं. मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा में अगले एक सप्ताह में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. पंजाब, हिमाचल में भी बारिश हो रही है. लेकिन राजस्थान अभी भी नौतपा की आग से झुलस रहा है. राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है. शनिवार को राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां शनिवार को कई जगह अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.
बाड़मेर सबसे गर्म, पारा पहुंचा 47.6 डिग्री सेल्सियस
- बाड़मेर 47.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा.
- सीमावर्ती जैसलमेर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा.
- बीकानेर में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
- जबकि फलोदी में 46.4 तो जोधपुर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- चूरू और जयपुर में यह क्रमश: 45 और 42 डिग्री रहा.

48 के पार भी पहुंच सकता है पारा
मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आगामी दिनों में तापमान और बढ़ने का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. इसके अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटों में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने व इसके 48 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज होने की भी संभावना है.
अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में भीषण गर्मी
अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस रहने व लू चलने का पूर्वानुमान है. वहीं, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से आगामी 4-5 दिनों में राज्य के कुछ भागों में शाम के समय गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें - दिल्ली-NCR के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट, अगले 2-3 घंटे में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं