"अगले साल सीरीज खेलने के लिए भारत जाने का सवाल ही नहीं', इंग्लिश ऑलराउंडर ने की संन्यास की पुष्टि

इन दिनों दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीगो से हो रही बेतहाशा कमाई के कारण अब दुनिया भर के बड़े क्रिकेटर समय से पहले टेस्ट से अलग हो रहे हैं

इंग्लैंड टीम की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 2023 एशेज टेस्ट सीरीज को आखिरी श्रंखला की पुष्टि करते हुए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) ने कहा है कि वह अगले साल भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर नहीं जाएंगे. अगले साल भारत और इंग्लैंड जनवरी से मार्च तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे. 

'कोहली नहीं बल्कि यह दिग्गज है वर्तमान में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज', पूर्व दिग्गज ने ऐसा कहकर चौंकाया

मोइन ने कहा कि भारत जाने का कोई सवाल नहीं है. इस तरह करियर का समापन करना ठीक है. टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है. काश मैं समय का पहिया फिर से घुमा सकता. बता दें कि मोइन अली ने इंग्लैंड के लिए खेले 68 टेस्ट मैचों में पांच शतक और 15 अर्द्धशतकों के साथ 3, 094 रन बनाए हैं. साथ ही, उन्होंने इन मैचों में 204 विकेट चटकाए हैं. इस रिकॉर्ड के बावजूद मोइन का मानना है कि उनका टेस्ट करियर और बेहतर रिकॉर्ड के साथ खत्म हो सकता था. 


उन्होंने कहा कि हालांकि मेरा टेस्ट करियर थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मैं इसे बदलना पसंद करता. मैं टेस्ट क्रिकेट को प्यार करता हूं. बाद में इंग्लैंड का बुलावा स्वीकार न करके मुझे खासा दुख होता. उन्होंने कहा कि यह काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैंने कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन यहां मेरे लिए खोने जैसा कुछ नहीं था. हालांकि, 36 साल के मोइन का क्रिकेट से पूरी तरह से दूर जाने का कोई इरादा नहीं है और वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर अब पूरा ध्यान लगाएंगे.  उन्होंने कहा कि व्हाट-बॉल क्रिकेट शानदार है. मुझे लीग बहुत ही पसंद हैं, लेकिन यह बात भी सही है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अटैक के खिलाफ खेलने से बेहतर कोई बात नहीं है. यह चुनौतीपूर्ण है. दरअसल मोइन जब ऐसा कह रहे हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट की बात कर रहे हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह