सुप्रीम कोर्ट श्रीनिवासन मामले पर सुनवाई करेगा

सुप्रीम कोर्ट श्रीनिवासन मामले पर सुनवाई करेगा

श्रीनिवासन का फाइल फोटो ।

नई दिल्ली:

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें बीसीसीआई ने पूछा है कि क्या एन श्रीनिवासन बतौर तमिलनाडु क्रिकेट संघ अध्यक्ष बीसीसीआई की गवर्निग काउंसिल की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा है कि वह मामले पर निकट भविष्य में सुनवाई करेगा, हालांकि न्यायालय ने कोई तारीख नहीं दी है।

बीसीसीआई की ओर से वरिष्ठ वकील के के वेणुगोपाल ने अदालत से बोर्ड की ओर से पिछले सप्ताह दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया। बीसीसीआई ने 12 सितंबर को न्यायालय से स्पष्ट करने का अनुरोध किया था कि क्या बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मौजूदा चेयरमैन एन श्रीनिवासन को बतौर तमिलनाडु क्रिकेट संघ अध्यक्ष बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने की अनुमति है या नहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि अदालत ने इसी वर्ष 22 जनवरी को दिए अपने आदेश में श्रीनिवासन पर बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से रोक लगा दी थी।