विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2017

विराट कोहली ने खोला राज़, इस किताब को पढ़ने के बाद बदली उनकी ज़िदगी

विराट कोहली ने खोला राज़, इस किताब को पढ़ने के बाद बदली उनकी ज़िदगी
विराट कोहली ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो 'ऑटोबायोग्राफ़ी ऑफ़ ए योगी' हाथ में लिए हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने करियर के टॉप फ़ॉर्म में हैं. क्रिकेट के कई दिग्गज़ उनकी तुलना क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन से कर रहे हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर का रिकॉड्स तोड़ने के लिए सबसे काबिल बल्लेबाज़ों में भी कोहली का नाम सबसे आगे है. कोहली के हुनर पर किसी को शक़ नहीं है लेकिन हाल के दिनों में विराट ने अपने खेल और तेवर दोनों में बदलाव किए हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाया था. यह लगातार चौ​थी टेस्ट सीरीज में उनका चौथा दोहरा शतक था. ऐसा कारनामा करने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं.

कई लोग कोहली की सफलता के पीछे उनके बॉलीवुड एक्टर अनुष्का शर्मा से अफ़ेयर को मान रहे हैं लेकिन ख़ुद कोहली ने अपने इस्टाग्राम पोस्ट पर इसका ख़ुलासा किया. कोहली ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो 'ऑटोबायोग्राफ़ी ऑफ़ ए योगी' हाथ में लिए हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि हर किसी को ये किताब पढ़ना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, Virat Kohli, ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ ए योगी, Autobiography Of A Yogi, परमहंस योगानंद, Paramahansa Yogananda, Cricket News In Hindi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com