विज्ञापन
This Article is From May 23, 2023

शास्त्री ने चुनी संयुक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम, तो इस वजह से बुरी तरह भड़के भारतीय फैंस

WTC Final 7 जून से खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही शास्त्री ने दोनों देशों की टेस्ट टीम चुनी, लेकिन भारतीय फैंस को यह पसंद नहीं आयी.

शास्त्री ने चुनी संयुक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम, तो इस वजह से बुरी तरह भड़के भारतीय  फैंस
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
7 जून से खेला जाएगा WTC Final
भारत-ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त टीम
रोहित को कप्तान चुना शास्त्री ने
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 7 जून से खेले जाने वाले WTC Final से पहले आज मंगलवार को दोनों देशों की अपनी अपनी संयुक्त इलेवन चुनी. निश्चित ही शास्त्री के लिए यह आसान काम नहीं था क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. पूर्व कोच ने दोमों टीम का कप्तान पैट कमिंस की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चुना, लेकिन शास्त्री की यह टीम सामने आने के बाद भारतीय फैंस उन पर बुरी तरह भड़क उठे और वजह आप सोशल मीडिया पर पूर्व कोच को जमकर सुनाजी जा रही खरी-खोटी से साफ-साफ समझ सकते हैं.

आप देखिए

और यही बात करोड़ों भारतीय प्रशंसकों को पसंद नहीं आयी. शास्त्री ने खुद अश्विन जैसे खिलाड़ी को बाहर रखने पर अफसोस जाहिर किया. लेकिन फैंसल ने शास्त्री की टीम को दिल पर ले लिया. आप प्रतिक्रिया देखिए

और देखिए

इस फैन की बात में दम है

इन जनाब को समझना होगा कि नॉथन भी दिग्गज बॉलरों में हैं

"निश्चित ही शास्त्री ने लगायी हुई है"

देखिए यह फैन कितना गुस्से में है

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी का ऐसा बयान, फैंस भी सुनकर हो जायेंगे हैरान, 'हम Playoff में...'
* GT vs CSK; IPL Qualifier 1: 'गुरु और चेले' में होगी की जंग, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com