विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

World Cup 2023 के बीच रियान पराग ने घरेलू क्रिकेट इस बड़े धमाके से लगा दी आग, कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

Syed Mushtaq Ali trophy: रियान पराग (Riyan Parag) का उदाहरण अब घरेलू क्रिकेट में इस तरह से दिया जाएगा कि कोई खिलाड़ी कितनी तेजी से खुद में बदलाव करता है.

World Cup 2023 के बीच रियान पराग ने घरेलू क्रिकेट इस बड़े धमाके से लगा दी आग, कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज
Riyan Parag: पराग इन दिनों स बल्ले से आग उगल रहे हैं
नई दिल्ली:

इस साल करोड़ों फैंस अभी भी नहीं भूले हैं कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) को अपने प्रदर्शन के लिए न जाने क्या-क्या सुनना पड़ा था. एक दिग्गज ने तो यह तक कह दिया था कि वह रियान को न तो बल्लेबाज ही मानते हैं और न ही गेंदबाज, लेकिन IPL खत्म होने के दो महीने के भीतर ही रियान पराग के लुकर से लेकर रवैये तक सबकुछ बदल गया. पहले उन्होंने भारत ए के लिए ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी ने दांत तले उंगली दबा ली. देवधर ट्रॉफी में भी उनका बल्ला बखूबी बोला. और ये चर्चा फैंस के बीच पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई थी कि अब रियान पराग ने जारी घरेलू राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में ऐसा धमाका किया कि जिसकी गूंज सेलेक्टरों तक पहुंचनी ही पहुंचनी है. 

क्या खा लिया आखिर रियान ने!!
फैंस अभिभूत हैं, तो सोशल मीडिया पर पराग को घेलने वाले अपनी खोली में चले गए हैं, तो आलोचक उनके प्रशंसक बनते दिख रहे हैं. बातें हो रही कि पराग ने ऐसा क्या खा लिया, जो इतना बड़ा धमाका कर दिया. जी हां, मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान पराग ने लगातार छह अर्द्धशतक जड़ दिए हैं. यह टी20 तो छोड़िए, वनडे में भी आसान काम नहीं है. साथ ही विकेट भी उन्होंने चटकाए हैं. 

यह प्रदर्शन बहुत कुछ कहता है!
आप प्रदर्शन पर गौर फरमाएंगे, तो हैरान रह जाएंगे. रियान ने 17 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ (61 रन, 25 पर 2), 19 को सेना के खिलाफ (नाबाद 76, 9 रन देकर 3 विकेट), 21 को सिक्किम के खिलाफ (नाबाद 53 रन, 17 पर 1), 23 को चंडीगढ़ के खिलाफ (76 रन, 37 पर 1), 25 को हिमाचल के खिलाफ (72 रन, 35 पर 1) और 27 को केरल के खिलाफ (नाबाद 57 रन, 17 पर 1) ऑलराउंड प्रदर्शनन करते हुए दिखाया कि वह गेंद से भी विकेट लेने में सक्षम हैं. वास्तव में अगर वह ओडिसा के खिलाफ पांच रन और बना लेते, तो यह लगातार सातवां पचासा होता. ओडिसा के खिलाफ पराग ने 45 रन बनाए.

अब यहां मिलेगा फायदा
विश्व कप के तुरंत खत्म होने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रहा है. और आप अभी से मान लीजिए कि रियान पराग का चयन पक्का है. और यह भी सही है कि अगले साल 3 से 30 जून तक जो टी20 विश्व कप विंडीज में खेला जाएगा, उसके लिए भी पराग ने बहुत ही जोरदार दावा ठोक दिया है. मतलब अब पराग से टीम इंडिया दूर नहीं!


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com