विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2012

तेंदुलकर और जहीर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 12वें स्थान पर

तेंदुलकर और जहीर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 12वें स्थान पर
दुबई: भारत के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और तेज गेंदबाज जहीर खान आईसीसी की मंगलवार को जारी टेस्ट बल्लेबाजी और गेंदबाजी की ताजा रैंकिंग में 12वें स्थान पर बने हुए हैं।

ये दोनो क्रमश: सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में तेंदुलकर शीर्ष 20 में शामिल अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजी में स्पिनर प्रज्ञान ओझा 20वें स्थान पर काबिज हैं।

इस बीच इंग्लैंड के केविन पीटरसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रा समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने के कारण फिर से शीर्ष दस बल्लेबाजों में शामिल हो गये हैं। पीटरसन ने 149 रन की जोरदार पारी खेली जिससे वह सात स्थान की छलांग लगाकर दसवें स्थान पर पहुंच गये हैं।

गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने तीन विकेट लेने के दम पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। वह तीसरे नंबर पर काबिज हो गये हैं। इस बीच इंग्लैंड को अपनी नंबर एक रैंकिंग बचाये रखने के लिये 16 अगस्त से लार्डस में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी हेागी। दूसरी तरफ यदि दक्षिण अफ्रीका इस टेस्ट मैच को ड्रा करा लेता है तो वह शीर्ष पर पहुंच जाएगा।

मैच ड्रा रहने पर दोनों टीमों के समान 118 रेटिंग अंक रहेंगे लेकिन दशमलव में गणना करने पर दक्षिण अफ्रीका दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन जाएगी। इस वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से शृंखला जीतकर अपनी रैकिंग में एक स्थान का सुधार किया है। वेस्टइंडीज अब सातवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि न्यूजीलैंड एक पायदान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, Zaheer In Test Ranking, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, ICC Ranking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com