विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

जिम्बाब्वे से भारत को मिली हार से जुड़ी 10 ख़ास बातें

जिम्बाब्वे से भारत को मिली हार से जुड़ी 10 ख़ास बातें
मैच की फोटो
नई दिल्ली: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए सीरीज़ के आखिरी टी-20 मुक़ाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 10 रन से हरा दिया। इस मुक़ाबले से जुड़ी 10 अहम बातें-

1. जिम्बाब्वे ने पहली बार भारत को टी-20 मुक़ाबले में हराया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैच हो चुके थे और तीनों बार बाज़ी भारत के नाम रही थी। 12 जून, 2010 को खेले गए मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया। 13 जून, 2010 को खेले गए दूसरे मैच में भारत में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया था। वहीं 17 जुलाई, 2015 को खेले गए मुक़ाबले में भारत 54 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रहा था।

2. ये टी-20 इतिहास में जिम्बाब्वे की चौथी जीत है। जिम्बाब्वे ने अब तक कुल 30 टी-20 मैच खेले हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे ने टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज़, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हरा चुकी है।

3. हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में लगातार नौ टी-20 मैच हारने के बाद जिम्बाब्वे ने पहली जीत दर्ज की है।

4. जिम्बाब्वे की ओर से इस मुक़ाबले में कप्तानी सिकंदर राजा ने की। वे जिम्बाब्वे के पहले कप्तान हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर अपना पहला टी-20 मैच जीत लिया।

5. इस मैच में जिम्बाब्वे के चामू चिभाभा ने 67 रन बनाए। वे भारत के खिलाफ टी-20 मुक़ाबले में हाफ सेंचुरी बनाने वाले जिम्बाब्वे के पहले बल्लेबाज़ हैं।

6. चिभाभा ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 का अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। वे अब तक टी-20 मुक़ाबले में चार हाफ सेंचुरी बना चुके हैं और ये कारनामा उन्होंने पिछले 10 मैचों में दिखाया है।

7. जिम्बाब्वे की पारी के 145 रनों में से 67 रन चामू चिभाभा के बल्ले से निकले। यह कुल रन का 46.2 प्रतिशत रहा। यह किसी टी-20 मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे बड़ा योगदान है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबले में एल्टन चिंगुम्बुरा ने 49.5 प्रतिशत रनों का योगदान दिया था।

8.  भारत ने इस मुक़ाबले में 20 ओवरों में नौ विकेट पर 135 रन बनाए। जिम्बाब्वे के खिलाफ ये किसी भी टेस्ट टीम का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। वेस्टइंडीज़ की टीम इससे पहले फरवरी, 2010 में 7 विकेट पर 79 रन ही बना सकी। यह भारत का टी-20 मैचों में पांचवां न्यूनतम स्कोर है।

9. भारत की ओर से इस मैच में मोहित शर्मा ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। यह उनके करियर का सबसे बेहतरीन टी-20 प्रदर्शन है।

10. जिम्बाब्वे की ओर से ग्रीम क्रेमर ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। ये टी-20 मुक़ाबले में जिम्बाब्वे के किसी भी गेंदबाज़ का भारत के खिलाफ सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरारे स्पोर्ट्स क्लब, भारत बनाम जिम्बाब्वे, टी-20 मैच, Harare Sports Club, India Versus Zimbabwe, T-20 Match