विज्ञापन
6 years ago
सिडनी: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम को अब इस मैच को जीतने के लिए 165 रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन शॉर्ट (33) और फिंच (28) ने बनाए. इनके इलावा स्टोइनिश ने भी (25) रनों का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी क्रुणाल पांड्या ने की. उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. पांड्या के अलावा कुलदीप यादव को एक विकेट मिला उन्होंने 4 ओवर में महज 16 रन ही खर्च किए. भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. क्योंकि भारत सीरीज में 1-0 से पीछे हैं और एक मैच ड्रॉ हो चुका है. भारत के पास शुक्रवार को मेलबर्न में श्रृंखला बराबर करने का शानदार मौका था लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब आस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाये थे.



                    India vs Australia 3rd T20 Match Live Updates
सिडनी में हुए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

165 रनों के लक्ष्‍य का पीछा कर रही टीम इंडिया का चौथा विकेट भी गिर चुका है. ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके और एंड्रयू टाई का शिकार हो गए.

टीम इंडिया का दूसरा विकेट भी गिर चुका है. रोहित शर्मा 23 रन बनाकर एडम जम्‍पा की गेंद पर बोल्‍ड हो गए.

टीम इंडिया का पहला विकेट गिर चुका है. शिखर धवन 41 रन बनकार आउट हो गए.

भारत ने दो ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं. शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रिज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को जीत के लिए दिया 165 रनों का लक्ष्य.
आस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, 13 रन बनाकर क्रिस लिन आउट. 



ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका, क्रुणाल पांड्या ने कैरी को पवेलियन भेजा. पांडया को अबतक  4 विकेट मिल चुके हैं.
पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया को दिया चौथा झटका, मैक्सवेल को लौटाया पवेलियन.
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, पांड्या ने शॉर्ट के बाद मैक्डरमट को भी आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव ने क्रुणाल पांड्या के हाथों फिंच को कैच आउट कराया.
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए हैं.
भारत ने अपनी इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इलेवन में जेसन बेहेरनडोर्फ की जगह मिशेल स्टार्क को दी है. चलिए जान लीजिए कि दोनों टीमों के अंतिम ग्यारह खिलाड़ी कौन से हैं.

भारत ने पिछली बार 2016 में आस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था लेकिन बारिश ने यहां लगातार दूसरी बार टी20 श्रृंखला जीतने की उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. 
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
भारत के पास शुक्रवार को मेलबर्न में श्रृंखला बराबर करने का शानदार मौका था लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब आस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाये थे. 
भारतीय टीम पूरी ताकत के साथ इस मुकाबले में उतरेगी और सीरीज के बराबर करने की कोशिश करेगी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
LIVE Updates: दिल्‍ली को आज मिलेगा नया मुख्‍यमंत्री, आतिशी के साथ 5 मंत्री भी लेंगे शपथ, जानें कार्यक्रम की हर डिटेल
Ind vs Aus 3rd T20 Live Cricket Score : टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज बराबर
सदन में हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को तीन अगस्त तक के लिए किया स्थगित
Next Article
सदन में हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को तीन अगस्त तक के लिए किया स्थगित
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com