विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2012

टीम लंबे सत्र के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से फिट : धोनी

टीम लंबे सत्र के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से फिट : धोनी
मुंबई: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय क्रिकेटर लंबे सत्र में खेलने के लिए तैयार हैं और आगे के व्यस्त कार्यक्रम के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से फिट हैं। धोनी ने कहा, ‘‘टीम शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट है। शारीरिक और मानसिक पहलू के हिसाब से (आईपीएल के बाद) डेढ़ महीने का विश्राम काफी अच्छा रहा।’’

उन्होंने नई राष्ट्रीय टी-20 जर्सी के लांच के अवसर पर कहा, ‘‘यहां तक कि श्रीलंका दौरे (जहां टीम ने पांच वनडे और एकमात्र टी-20 मैच खेला) में भी प्रत्येक मैच के बीच में हमें विश्राम मिला। हम आगे के व्यस्त कार्यक्रम के लिए तैयार हैं।’’ धोनी ने कहा, ‘‘हम धीरे-धीरे टेस्ट ढांचे में ढल जाएंगे और फिर टी-20 में। आगे काफी क्रिकेट खेली जानी है जो आईपीएल तक चलेगी। हमें प्रत्येक 15 दिन में आगे की रणनीति बनानी होगी।’’

धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 अगस्त से हैदराबाद में शुरू होने वाली टेस्ट शृंखला के संदर्भ में बात कर रहे थे। न्यूजीलैंड की टीम दो टेस्ट मैच खेलने के बाद दो टी-20 मैच भी खेलेगी। इसके बाद श्रीलंका में आईसीसी ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा जो 18 सितंबर से 8 अक्तूबर तक चलेगी।

इसी सत्र में आईपीएल से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भारतीय दौरे पर आएंगी। वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, विराट कोहली, इरफान पठान, अजिंक्या रहाणे और रोहित शर्मा भी भारतीय टीम की टी-20 जर्सी के लॉन्च पर उपस्थित थे।

कैंसर से उबरकर टीम में वापसी करने वाले युवराज ने कहा कि उन्होंने पिछले दो महीने से बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कड़ा अभ्यास किया है और वह अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहने के कारण थोड़ा नर्वस भी हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और विश्वकप टी-20 के लिए टीम में चुने गए युवराज ने कहा, ‘‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने पिछले दो महीने से काफी मेहनत की है। मैं नर्वस हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे (भारत की तरफ से खेलने का) दूसरा मौका मिलेगा। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कि यह मेरा पहला मैच हो।’’ नई टी-20 जर्सी के बारे में धोनी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि वे नहीं जानते कि इसको तैयार करने के लिए जो शोध किया गया है उससे टीम अतिरिक्त रन जुटाने में सफल रहेगी या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम इसे पहनकर निश्चित तौर पर अधिक सहज महसूस करेंगे।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘यह अच्छी शुरुआत है। जब लोग चैनल बदलते हैं तो वे सफेद पोशाक में खेल देखते हैं और तुरंत पता चल जाता है कि यह टेस्ट क्रिकेट है तथा टीम नीली पोशाक में है तो यह एकदिवसीय क्रिकेट है। अब हमारे पास टी-20 की शर्ट है तथा इस टी-शर्ट और प्रारूप के बीच मजबूत संबंध पैदा होगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahendra Singh Dhoni, India New Zealand Match, T20 T-shirt, टी20 टी शर्ट, महेंद्र सिंह धोनी, भारत न्यूजीलैंड मैच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com