
टीम इंडिया के गेंदबाज उमेश यादव को टिप्स देते कोच अनिल कुंबले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
वेस्टइंडीज की धीमी पिच पर रणनीति क्या हो, इसके लिए टीम इंडिया मंथन में लगी है। पहले दो अभ्यास मैच के बाद खिलाड़ियों को टीम को वेस्टइंडीज की परिस्थितियों का थोड़ा-बहुत अंदाजा हो गया है। वेस्टइंडीज में बल्लेबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट "मोड" में आने की होगी। भारत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कहते हैं, "हमने इन सब बातों पर चर्चा की है। स्लो ट्रैक पर कैसे बल्लेबाजी की जाए, इस पर बात हुई है। धैर्य सबसे जरूरी होगा। रन बनाना आसान नहीं होगा, लेकिन अगर एकाग्रता और धीरज के साथ विकेट पर टिक सके तो फिर बल्लेबाजी मुश्किल नहीं होगी।"
वेस्टइंडीज रवाना होने के पहले टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज की गलतियों से सीखे होंगे। "बैटिंग यूनिट के तौर पर हमारा प्रदर्शन अच्छा हो रहा है। हमने दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बहुत कुछ सीखा। अब हम इस सीरीज पर ध्यान लगा रहे हैं।"
पहले दोनों अभ्यास मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। कुल 23 विकेट में 16 स्पिन गेंदबाजों ने झटके। जाहिर है टीम मैनेजमेंट गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश है।
अजिंक्य रहाणे का मानना है कि सभी लड़कों ने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया खासकर गेंदबाजों ने क्योंकि विकेट धीमी थी। गेंदबाजों के लिए चुनौती आसान नहीं थी, लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया। अमित मिश्रा, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की। गेंदबाजों को लाइन और लेंग्थ में निरंतरता रखनी होगी।" सीरीज का पहला टेस्ट मैट एंटीगा में गुरुवार से खेला जाना है।
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कहते हैं, "हमने इन सब बातों पर चर्चा की है। स्लो ट्रैक पर कैसे बल्लेबाजी की जाए, इस पर बात हुई है। धैर्य सबसे जरूरी होगा। रन बनाना आसान नहीं होगा, लेकिन अगर एकाग्रता और धीरज के साथ विकेट पर टिक सके तो फिर बल्लेबाजी मुश्किल नहीं होगी।"
वेस्टइंडीज रवाना होने के पहले टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज की गलतियों से सीखे होंगे। "बैटिंग यूनिट के तौर पर हमारा प्रदर्शन अच्छा हो रहा है। हमने दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बहुत कुछ सीखा। अब हम इस सीरीज पर ध्यान लगा रहे हैं।"
पहले दोनों अभ्यास मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। कुल 23 विकेट में 16 स्पिन गेंदबाजों ने झटके। जाहिर है टीम मैनेजमेंट गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश है।
अजिंक्य रहाणे का मानना है कि सभी लड़कों ने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया खासकर गेंदबाजों ने क्योंकि विकेट धीमी थी। गेंदबाजों के लिए चुनौती आसान नहीं थी, लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया। अमित मिश्रा, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की। गेंदबाजों को लाइन और लेंग्थ में निरंतरता रखनी होगी।" सीरीज का पहला टेस्ट मैट एंटीगा में गुरुवार से खेला जाना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम वेस्ट इंडीज, एंटीगा टेस्ट, टीम इंडिया, भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, क्रिकेट, India Vs West Indies, Antiga Test, Team India, India-West Indies Test Series