भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दो बड़े प्रायोजक ‘एडटेक मेजर बायजूस' और MPL स्पोर्ट्स BCCI के साथ अपने प्रायोजन करार खत्म करना चाहते हैं. जून में Byju's ने करीब 3.50 करोड़ डॉलर में बोर्ड के साथ नवंबर 2023 तक अपना जर्सी प्रायोजन करार बढ़ाया था. बायजूस अब BCCI के साथ अपना करार खत्म करना चाहता है. लेकिन बोर्ड ने कंपनी से कम से कम मार्च 2023 तक करार जारी रखने को कहा है.
BCCI के इस मामले पर एक नोट के अनुसार, “BCCI को बायजूस से चार नवंबर 2022 को एक ईमेल मिला जिसमें उसने हाल में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपना जुड़ाव खत्म करने का अनुरोध किया. बायजूस के साथ हमारी चर्चा के अनुसार हमने उन्हें मौजूदा व्यवस्था जारी रखने और इस भागीदारी को कम से कम 31 मार्च 2023 तक जारी रखने को कहा है.”
इस मामले की चर्चा बुधवार को हुई BCCI टॉप परिषद में की गई.
बायजूस ने 2019 में ‘ओप्पो' की जगह ली थी. बायजूस कतर में 2022 फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के प्रायोजकों में शामिल था.
टीम किट और ‘मर्चेंडाइज' प्रायोजक MPL ने भी BCCI को बताया कि वह अपने अधिकार केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड (KKCL) को देना चाहता है. उसका मौजूदा अनुबंध 31 दिसंबर 2023 तक वैध है. MPL ने नवंबर 2020 में ‘नाइके' की जगह ली थी.
इस नोट के अनुसार, “BCCI को MPL स्पोर्ट्स से दो दिसंबर 2022 को ईमेल मिला था जिसमें उसने अपना करार (टीम और मर्चेंडाइज) पूरी तरह से एक दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक ‘केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड (एक फैशन ब्रांड) को देने की मांग की है.”
इसके मुताबिक, “हमने MPL स्पोर्ट्स से 31 मार्च 2023 तक जुड़ाव जारी रखने को कहा है या फिर आंशिक करार देने को कहा है जिसमें केवल दायीं छाती पर लगा ‘लोगो' शामिल हो लेकिन किट बनाने का करार शामिल नहीं हो.”
इस साल के शुरू में Paytm ने भारतीय क्रिकेट के घरेलू सीजन के अपने ‘टाइटल' प्रायोजन करार ‘मास्टरकार्ड' को दिए थे.
केंद्रीय अनुबंध पर फैसला चयन पैनल के गठन के बाद ही किया जाएगा. BCCI ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाले पैनल को बर्खास्त कर दिया था.
ये भी पढ़े
Nations Cup विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों से NDTV ने की खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं