विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2022

IPL 2023 Auction: इन विदेशी खिलाड़ियों को लेकर छिड़ सकती है टीमों के बीच जंग, टॉप 5 पर लगेगी करोड़ों की बोली

IPL 2023: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान (Ben Stokes) ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कोई तहलका नहीं मचाया है. उनके नाम 43 मैचों में 920 रन और 28 विकेट हैं, लेकिन एक मैच विनर के रूप में उनकी क्षमता निस्संदेह है.

IPL 2023 Auction: इन विदेशी खिलाड़ियों को लेकर छिड़ सकती है टीमों के बीच जंग, टॉप 5 पर लगेगी करोड़ों की बोली
Ben Stokes

IPL 2023 Auction: आईपीएल की नीलामी 2023 सीजन से पहले शुक्रवार को कोच्चि में होने वाली है, जिसमें कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी. कुछ आईपीएल (Indian Premier League) टीमों ने अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया था, जो एक बार फिर नीलामी में वापस आ गए हैं जो पहली बार खिलाड़ी नीलामी (IPL Mini Auction) में प्रवेश कर रहे हैं, उनमें कुछ रोमांचक नए नाम भी हैं. कुछ ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जो फ्रेंचाइजियों के बीच बोली की जंग शुरू हो सकते हैं.

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान (Ben Stokes) सफेद गेंद के क्रिकेट में एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड को उनके दूसरे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खिताब जीत ने के लिए निर्देशित किया. एक ऑलराउंडर के रूप में स्टोक्स की काबिलियत जगजाहिर है और वह आपकी टीम के सबसे बड़े स्टार हैं. स्टोक्स 2017 और 2018 सीजन के सबसे महंगे प्लेयर भी रह चुके हैं.

हालाँकि स्टोक्स ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोई तहलका नहीं मचाया है. उनके नाम 43 मैचों में 920 रन और 28 विकेट हैं, लेकिन एक मैच विनर के रूप में उनकी क्षमता निस्संदेह है.

PCB चीफ रमीज राजा ने ICC को किया आश्वस्त, भारत में वर्ल्ड कप 2023 के बहिष्कार का कोई फैसला नहीं: रिपोर्ट

टेस्ट कप्तानी गंवा सकते हैं बाबर आजम, मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता भी छोड़ सकते हैं अपना पद: PCB सूत्र

कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)

कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ‘कंगारु' टीम से एक रोमांचक प्रतिभा हैं, जिन्होंने एक बड़े हिटर के रूप में अपनी क्षमता और मध्यम गति की गेंदबाजी कौशल के कारण नाम कमाया है. टीमें उनके पीछे बड़े रकम के लिए जा सकती है. ग्रीन अभी भी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में काफी नए हैं, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले से ही काफी कुछ किया है, जिससे वो कई टीमों की दिलचस्पी को आकर्षित करेंगे.

 रिले रॉसौव (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के खिलाड़ी (Rilee Rossouw) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ शानदार हवा बनाई है. इनमें कुछ गंभीर हिटिंग की क्षमता है और वह अपने दिन में विरोधियों को पस्त कर सकते हैं. हमने अतीत में ऐसे खिलाड़ियों पर नीलामी में खूब पैसा लगते देखा है.

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा की, इस स्टार की हुई वापसी, जानिए पूरा शेड्यूल

बहुत जल्द बजेगी शाहीन अफरीदी के शादी की शहनाई, इस दिन होगा शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से निकाह

सैम करन (इंग्लैंड)

पूरी दुनिया अब इस युवा डायनेमो का सही मूल्य जान चुकी है. करन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ और प्लेयर ऑफ़ द फाइनल थे. इंग्लैंड को अपना अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए वो शायद दल के सबसे महत्वपूर्ण कड़ी थे. वह पहले CSK के लिए IPL में खेल चुके हैं और फ्रेंचाइजी उन्हें वापस लेने पर विचार कर सकती है. लेकिन इस प्रतिभाशाली ऑलराउंडर के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए और यही बता उन्हें करोड़पति बना सकता है.

हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)

हैरी ब्रुक (Harry Brook) इस साल इंग्लैंड की सबसे बड़ी खोजों में से एक रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) फाइनल में दबाव में बल्लेबाजी करने की अपनी क्षमता को दिखाया और सभी फॉर्मेट में एक पक्के बल्लेबाज रहे हैं. अपने मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए टीमें उन पर जरूर दाव लगाना चाहेंगी.

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: भारत को बड़ा झटका, नेट सेशन के दौरान केएल राहुल हुए चोटिल, 2nd Test में ये हो सकते हैं कप्तान

Nations Cup विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों से NDTV ने की खास बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com