Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम को जून में अमेरिका-वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद नया कोच मिलना तय है. बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है और बोर्ड द्वारा इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त होने वाला है. हालांकि, राहुल द्रविड़ दोबारा से अप्लाई करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की 'दीवार' इसके लिए इच्छुक नहीं हैं और उन्होंने पहले ही इसको लेकर अपना मन बना लिया है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 तक ही था, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे और टी20 विश्व कप को देखते हुए राहुल द्रविड़ को कार्यकाल विस्तार मिला था. उस दौरान भी ऐसी खबरें थी कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर जारी नहीं रहना चाहते हैं क्योंकि लगातार यात्रा और व्यस्त शेड्यूल के चलते उन्हें परिवार से दूर रहना पड़ रहा था.
वहीं अब जब बोर्ड द्वारा नए मुख्य कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और स्टीफन फ्लेमिंग का नाम सबसे आगे चल रहा है, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल द्रविड़ से भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने एक और साल के लिए टेस्ट टीम का कोच रहने का अनुरोध किया था, जिससे पूर्व कप्तान ने इंकार कर दिया. स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, द्रविड़ इस भूमिका के लिए दोबारा आवेदन नहीं करेंगे, उन्होंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि वह टीम के मुख्य कोच के रूप में अपने कार्यकाल को मौजूदा कार्यकाल से आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. द्रविड़ इस मामले में पहले ही मन बना चुके हैं.
खबर के अनुसार, द्रविड़ ने मार्च में इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले ही परिवार के साथ समय बिताने के अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया था. द्रविड़ पहले ही कोई विस्तार न मांगने के बारे में बोर्ड को स्पष्ट कर चुके थे. अगर द्रविड़ सहमत होते, तो बीसीसीआई सीमित ओवरों और टेस्ट मैच सेट-अप के लिए अलग-अलग कोच रखने पर विचार कर सकता था.
हालांकि, जैसा कि शाह ने पिछले सप्ताह कहा था, सभी प्रारूपों में केवल एक ही मुख्य कोच होगा और उसकी नियुक्ति 2027 के अंत तक होगी. बीसीसीआई ने वरिष्ठ खिलाड़ियों से सलाह लेने के बाद एक विदेशी कोच की तलाश शुरू की थी और इसके लिए ही बोर्ड द्वारा कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी के कोचों से संपर्क किया गया था, लेकिन अभी तक इस पद के लिए किसी ने भी आवेदन करने की इच्छा व्यक्त नहीं की है. एनडीटीवी को उसके सूत्रों ने जानकारी दी है कि चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ बोर्ड द्वारा पहले दौर की अनौपचारिक बातचीत भी हुई है. लेकिन इसके आगे कोई जानकारी नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Playoff Scenarios: चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु...जानिए किस टीम के क्वालिफ़ाई करने के कितने प्रतिशत चांस
यह भी पढ़ें: IPL 2024: "पहले दिन से महान कप्तान नहीं..." सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं