विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2024

Team India: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, सामने आया ये अपडेट

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मुकाबलों के बाद होने की उम्मीद है. दलीप ट्रॉफी के शुरूआती मैच 5 से 8 सितंबर तक बेंगलुरु और अनंतपुर में खेले जाएंगे.

Team India: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, सामने आया ये अपडेट
Team India: दलीप ट्रॉफी के शुरुआती दौर के मैचों के बाद टीम इंडिया का ऐलान होने की उम्मीद है

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी और अभी तक इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है. सीनियर खिलाड़ियों को छोड़ दें तो अधिकर भारतीय टीम के खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे और रिपोर्ट की मानें तो दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों के बाद ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. वहीं इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ी 12 सितंबर से चेपॉक में ट्रेनिंग करेंगे. जबकि बांग्लादेश इसी वेन्यू पर 15 सितंबर से ट्रेनिंग करेगी.

कब होगा टीम इंडिया का ऐलान

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मुकाबलों के बाद टीम इंडिया का ऐलान करेगी. दलीप ट्रॉफी के शुरूआती मैच 5 से 8 सितंबर तक बेंगलुरु और अनंतपुर में खेला जाएंगे. शुरुआती मैचों में एक्शन में शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और केएस भरत समेत अन्य खिलाड़ी होंगे. कई इस टेस्ट सीरीज के लिए कई अन्य उम्मीदवार, जैसे बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, बी साई सुदर्शन, और गेंदबाज आर साई किशोर, सौरभ कुमार और यश दयाल, घरेलू सीज़न की शुरुआत में एक्शन में होंगे.

बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारत अपने लंबे टेस्ट सीज़न की शुरुआत करने के लिए तैयार है. इस दौरान भारत बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा और यह सभी सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 ​​का हिस्सा है.

भारत ने आखिरी टेस्ट सीरीज़ फरवरी-मार्च में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ थी जिसे रोहित शर्मा की टीम ने 4-1 से जीता था. उसके बाद से भारतीय खिलाड़ी पहले आईपीएल और उसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका और कैरेबियन में हुए टी20 विश्व कप में नजर आए. टी20 विश्व कप के बाद भारत ने पहले जिम्बाब्वे और उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज खेली.

दूसरी तरफ बांग्लादेश रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतकर भारत दौरे पर आएगी. पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और उसकी कोशिश भारत के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी.

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद बांग्लादेश विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 45.83 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गई है. इस बीच, भारत 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है और टीम की नजरें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज करके अपनी स्थिति और मजबूत करने की होगी.

यह भी पढ़ें: Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ को एक बार फिर मिली हेड कोच की जिम्मेदारी, इस IPL टीम के साथ करेंगे काम

यह भी पढ़ें: Paralympics 2024 day 7 Live Updates: अमीषा पदक से चूकीं, सचिन ने सिल्वर दिलाकर पदकों की संख्या पहुंचाई 21

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com