कैरिबियाई समंदर में टीम इंडिया।
नई दिल्ली:
कैरीबियाई द्वीपों पर टीम इंडिया की चुनौती थोड़ी अलग है और इसके नतीजे टीम इंडिया की दिशा तय कर सकते हैं। कप्तान विराट कोहली टीम के साथ वहां के माहौल का भरपूर आनंद उठा रहे हैं और हमेशा की तरह जोश से भरे नजर आ रहे हैं।
समंदर की लहरों के बीच मस्ती में डूबी टीम
टीम इंडिया विंडीज़ में मैदान पर उतरने से पहले खुद को मांजने के लिए कैरीबियाई समंदर का भरपूर लुत्फ उठा रही है। टीम के कोच अनिल कुंबले की कोशिश है कि मैदान पर उतरने से पहले टीम की बॉन्डिंग ऐसी हो कि मैदान पर पूरी टीम एक मजबूत यूनिट बनकर आक्रमण करती नजर आए। कैरीबियाई समुद्र में वॉलीबॉल खेलते टीम इंडिया के जांबाज और फिर snorkeling करता टीम इंडिया का ग्रुप भारतीय फ़ैन्स को भी राहत और सुकून पहुंचाता है।
सपोर्ट स्टाफ के साथ टीम के सुसंबंधों पर भी जोर
टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले एक खिलाड़ी के तौर पर पर टीम की हर बारीकी से अच्छी तरह वाकिफ हैं। मैचविनर रहे कुंबले जीत का फ़ॉर्मूला बनाना जानते हैं। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मानते हैं कि कुंबले टीम को बड़े मौकों पर जीत हासिल करने का तरीका सिखा सकते हैं। सपोर्ट स्टाफ के सभी सदस्यों का समीकरण भी टीम के लिए बेहद जरूरी है। कोच कुंबले की कोशिश है कि मिशन पर टीम एक यूनिट की तरह नजर आए।
फिटनेस के लिए मशक्कत कर रहे खिलाड़ी
ईशांत शर्मा टेस्ट में अपनी ताकत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। ईशांत शर्मा से इस दौरे पर लीडर बनने की उम्मीद की जा रही है तो गेंदबाजों के बीच भी मजबूत बॉन्डिंग हो, इसकी भी पूरी कोशिश की जा रही है। उमेश यादव वहां से आई तस्वीरों में जिम में अपनी फिटनेस पर खासा जोर देते दिखाई दे रहे हैं। जबकि रोहित शर्मा बीच पर फिटनेस के साथ अपने बल्लेबाजी भी तराश रहे हैं।
21 तारीख से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले गुरुवार से टीम इंडिया को प्रैक्टिस मैच में खुद को आजमाने का मौका मिलेगा। इन बॉन्डिंग्स का शॉर्ट टर्म में टीम पर कितना असर हो रहा है इसका अंदाजा भी कोच कुंबले और टीम मैनेजमेंट को जरूर हो जाएगा।
समंदर की लहरों के बीच मस्ती में डूबी टीम
टीम इंडिया विंडीज़ में मैदान पर उतरने से पहले खुद को मांजने के लिए कैरीबियाई समंदर का भरपूर लुत्फ उठा रही है। टीम के कोच अनिल कुंबले की कोशिश है कि मैदान पर उतरने से पहले टीम की बॉन्डिंग ऐसी हो कि मैदान पर पूरी टीम एक मजबूत यूनिट बनकर आक्रमण करती नजर आए। कैरीबियाई समुद्र में वॉलीबॉल खेलते टीम इंडिया के जांबाज और फिर snorkeling करता टीम इंडिया का ग्रुप भारतीय फ़ैन्स को भी राहत और सुकून पहुंचाता है।
सपोर्ट स्टाफ के साथ टीम के सुसंबंधों पर भी जोर
टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले एक खिलाड़ी के तौर पर पर टीम की हर बारीकी से अच्छी तरह वाकिफ हैं। मैचविनर रहे कुंबले जीत का फ़ॉर्मूला बनाना जानते हैं। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मानते हैं कि कुंबले टीम को बड़े मौकों पर जीत हासिल करने का तरीका सिखा सकते हैं। सपोर्ट स्टाफ के सभी सदस्यों का समीकरण भी टीम के लिए बेहद जरूरी है। कोच कुंबले की कोशिश है कि मिशन पर टीम एक यूनिट की तरह नजर आए।
फिटनेस के लिए मशक्कत कर रहे खिलाड़ी
ईशांत शर्मा टेस्ट में अपनी ताकत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। ईशांत शर्मा से इस दौरे पर लीडर बनने की उम्मीद की जा रही है तो गेंदबाजों के बीच भी मजबूत बॉन्डिंग हो, इसकी भी पूरी कोशिश की जा रही है। उमेश यादव वहां से आई तस्वीरों में जिम में अपनी फिटनेस पर खासा जोर देते दिखाई दे रहे हैं। जबकि रोहित शर्मा बीच पर फिटनेस के साथ अपने बल्लेबाजी भी तराश रहे हैं।
21 तारीख से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले गुरुवार से टीम इंडिया को प्रैक्टिस मैच में खुद को आजमाने का मौका मिलेगा। इन बॉन्डिंग्स का शॉर्ट टर्म में टीम पर कितना असर हो रहा है इसका अंदाजा भी कोच कुंबले और टीम मैनेजमेंट को जरूर हो जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं