विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2021

T20 World Cup: छाछ तो बोले, छलनी भी बोले, अब आमिर भी भज्जी पर ताना कस रहे

T20 World Cup: पाकिस्तानियों को टांग खिंचायी का पूरा हक है, लेकिन यह एक दिन विशेष था और यह चैंपियन टीम इंडिया अभी भी दस में से कम कम छह-सात बार आपको पानी पिलाने का दम रखती है.

T20 World Cup: छाछ तो बोले, छलनी भी बोले, अब आमिर भी भज्जी पर ताना कस रहे
T20 World cup: जीत के एक दिन बाद भी पाकिस्तानी तंज कस रहे हैं
नयी दिल्ली:

एक दिन पहले पाकिस्तान ने भारत को जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में करारी शिकस्त क्या दी कि मानों पूर्व दिग्गजों को सालों से सीने में दबी भड़ास निकालने का मौका मिल गया. सितारों से लेकर हर कोई पाकिस्तानी अब भारत पर ताना कस रहा है. और ताना कसने का हक भी है. भाई जब इतनी बुरी तरह से मुंह की खाओगे, तो सुनना तो पड़ेगा ही. कोई पाकिस्तानी वरुण चक्रवर्ती को उनकी गलियों में पाए जाने वाला बॉलर बता रहा है, तो कोई कुछ कह रहा है. अब कुछ समय पहले टीम से बाहर कर दिए गए मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भी हरभजन पर ताना कसा है. 

यह भी पढ़ें: मैच जीतते ही पाक पूर्व कप्तान का बड़बोलापन, वरुण चक्रवर्ती को लेकर कही यह 'सस्ती बात'

अब यह तो आप जानते ही हैं कि चैनल पर हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच कैसे टांग-खिंचायी चल रही थी. और भज्जी ने जब मैच से पहले यह कहा कि पाकिस्तान को भारत वॉकओवर दे देना चाहिए, तो फिर शोएब अख्तर ने जमकर भज्जी की खिंचायी की. हालांकि भज्जी ने बाद में पाकिस्तान को उसकी शानदार जीत के लिए बधाई दी, लेकिन भज्जी के बयानों के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ी अभी भी ताने कस रहे हैं. 

अब आमिर ने भज्जी पर ताना कसते हुए कहा, "हेलो, वो पूछना यह था कि भज्जी पा जी ने कोई अपना टीवी तो नहीं तोड़ा. कोई नहीं, होता है. दिन की समाप्ति पर यह क्रिकेट है." तो देखा आपने कहते हैं कि छाछ तो बोले  छन्नी भी भोले. हम समझ सकते हैं आमिर कि 29 साल हर बार विश्व कप में मिली हार का दर्द क्या होता है. 

यह भी पढ़ें:  बाबर ने पाक खिलाड़ियों को चेताया- परंपरा रही है शुरूआती जीत के बाद गुमराह होने की, देखें Video

आप सहित तमाम पाकिस्तानियों को टांग खिंचायी का पूरा हक है, लेकिन यह एक दिन विशेष था और यह चैंपियन टीम इंडिया अभी भी दस में से कम कम छह-सात बार आपको पानी पिलाने का दम रखती है. बहरहाल, अब ताने कसने का समय गया. अब आप न्यूजीलैंड वाले मुकाबले पर पूरा ध्यान दें. कहीं ऐसा न हो कि कीवी आप लोगों का सारा नशा उतार दें. वैसे वो कहते हैं न कि छाछ तो बोले, छलनी भी बोले. मतलब अपने अवगुण दिखायी नहीं देते, तो दूसरे की आलोचना करो. मोहम्मद आमिर पीसीबी से अपने रिश्ते ठीक करो, टीम में अपनी जगह बनाओ और फिर भज्जी पर ताना कसोगे, तो बढ़िया लगेगा. 

VIDEO:T20 World Cup: पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com