भारत (India) के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मिली पहली जीत के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में जश्न का माहौल है. लोग अपने-अपने तरीकों से इस जीत का लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर दोनों देशों के फैंस भी आपस में भिड़े हुए हैं. फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी एक दूसरे पर तंज कसने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीते सोमवार को पड़ोसी देश के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को अपना निशाना बनाया.
पूर्व पाक तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ मिली 10 विकेट से बड़ी जीत के बाद ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'हां भज्जी.. हरभजन सिंह वाक ओवर लेना है..ले लो ना..अच्छा चलो..क्या कर सकते हैं..रिलैक्स यार..एंजॉय करो आज का दिन और बर्दाश्त करो.'
Haanji? Walk over chahiye tha @harbhajan_singh ? pic.twitter.com/6XSc5cpcPp
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 24, 2021
रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को टीम में रखना चाहिए था, फिर विराट ने दिया ऐसा जवाब
इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में सवाल करते हुए पूछा है, 'कहां हो यार हरभजन सिंह?' इसके साथ उन्होंने सर्चिंग की इमोजी लगाई है.
Kahan ho yaar @harbhajan_singh ??
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 24, 2021
????
वहीं शोएब अख्तर के इस तंज पर अब भारतीय स्पिनर ने अपना जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'ठीक है, ठीक है. मुबारक हो आप लोगों को. मैं काफी हद तक यही हूं. हम इस मुकाबले के बारे में स्पोर्ट्सकीड़ा पर बात करेंगे. आपलोग इस जीत का आनंद लें'
Theek hai theek hai.. Mubarak ho aap logo ko.. I am Very much here..see you on @Sportskeeda we shall discuss this game..enjoy you win https://t.co/qrV3BAtmWN
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 25, 2021
बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मुकाबले में पाक टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे, वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम ने बिना किसी नुकसान के 17.5 ओवरों में प्राप्त कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं