विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2021

मैच जीतते ही पाक पूर्व कप्तान का बड़बोलापन, वरुण चक्रवर्ती को लेकर कही यह 'सस्ती बात'

सलमान बट के अनुसार वरुण की मिस्ट्री पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चलने वाली है. उन्होंने कहा, 'उनका जादू पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चल सकता है जैसे उन्होंने आईपीएल के दौरान दूसरे देशों के खिलाड़ियों के साथ किया है.

सलमान बट ने वरुण चक्रवर्ती पर कसा तंज

इस्लामाबाद:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) में भारत (India) के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना विचार साझा कर रहे हैं. इस कड़ी में पड़ोसी देश के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने भी एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपना विचार साझा किया है. पूरे क्रिकेट जगत में मौजूदा समय में जहां भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की जहां सराहना हो रही है, वहीं उन्होंने उनकी आलोचना की है. 

दरअसल वरुण चक्रवर्ती पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ महामुकाबले में कुछ खास कारनामा नहीं दिखा पाए. उन्होंने इस मुकाबले में चार ओवरों की गेंदबाजी की लेकिन वो एक भी सफलता प्राप्त नहीं कर सके. इस दौरान उनके ओवरों में पाक बल्लेबाजों ने 33 रन भी जुटाए. मैच समाप्त होने के बाद पूर्व कप्तान ने उनकी काबिलयत पर सवाल उठाते हुए इशारों ही इशारों में मामूली गेंदबाज बताने की कोशिश की है. 

T20 World Cup: क्रिस गेल के पास T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका

सलमान बट के अनुसार वरुण की मिस्ट्री पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चलने वाली है. उन्होंने कहा, 'उनका जादू पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चल सकता है जैसे उन्होंने आईपीएल के दौरान दूसरे देशों के खिलाड़ियों के साथ किया है. पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐसे गेंदों को खेलने के आदि हैं और वह बचपन से ही ऐसी गेंदों को खेलते हुए बड़े हुए हैं.' उनके अनुसार, 'वरुण जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की गलियों में खेलते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं ये नहीं कह रहा कि वह अच्छे गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन वो पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा कारगर साबित नहीं हो सकते हैं, क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐसे गेंदबाजों को खेलने के आदि हैं.

IND vs PAK: भारत के खिलाफ कैसे शॉट लगाने थे, मोहम्मद रिजवान ने पहले ही कर लिया था चयन, देखें Video

बता दें यह कोई पहला वाकया नहीं जब किसी पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने भारतीय गेंदबाज को लेकर तीखी कटाक्ष की हो. आज से करीब ढेढ़ दशक पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) को लेकर कुछ ऐसा ही तंज कसा था. उन्होंने उस दौरान कहा था कि, 'पठान जैसे तेज गेंदबाज उनके यहां गलियों में मिल जाते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com